
बलरामपुर। प्रदेश के पूर्व मंत्री और गैसडी विधायक एस०पी० यादव ने आरोप लगाया कि कुछ लोग उनको बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं। गैसडी क्षेत्र में बालिकाओं की शिक्षा के लिए किए जा रहे उनके प्रयासों से घबरा गए हैं।
कैम्प कार्यालय में पत्रकार वार्ता में पूर्व मंत्री एस०पी० यादव ने कहा कि कुछ समाज विरोधी तत्व गैसड़ी और पचपेड़वा में बालिकाओं के लिए बने स्कूल को खलिहान की जमीन बताकर बालिकाओं की शिक्षा में रोड़ा अटकाना चाह रहे हैं। ये समाज और बालिकाओं की शिक्षा के विरोधी हैं।
उन्होंने कहा कि बालिकाओं की शिक्षा के लिए बनाए गए स्कूल पूरी तरह कानून संगत है और शासनादेशों के तहत बनाए गए हैं, लेकिन कुछ लोग उनकी छवि को खराब करने के लिए इस तरह के आरोप लगा रहे हैं। पूर्व मंत्री ने कहा कि इन स्कूलों की इससे पूर्व भी कई बार जांच कराई जा चुकी है, लेकिन सब सही पाया गया है। जिसकी रिपोर्ट कई बार शासन को भी भेजी गई है। उन्होंने कहा कि कुछ अधिकारी उच्चतम न्यायालय के आदेशों की अवहेलना कर स्कूल की मान्यता समाप्त करना चाह रहे हैं, जो कानून विरोधी है।
उच्चतम न्यायलय का स्पष्ट आदेश है कि अगर कहीं ग्राम समाज या खलिहान की जमीन पर स्कूल, अस्पताल या अनुसूचित लोगों के मकान बने हैं तो उसे न छेड़ा जाय, लेकिन कुछ लोग उच्चतम न्यायलय के आदेशों को भी अनदेखा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र और प्रदेश सरकार एक तरफ पढ़े बेटियां–बढ़े बेटियां का नारा दे रही है, तो दूसरी तरफ बच्चियों की शिक्षा में बाधा डाला जा रहा है।
उन्होंने कहा कि इन स्कूलों में ज्यादातर बच्चियां दलित, पिछड़ी एवं थारू जनजाति की हैं। उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं किया जाना चाहिए। पूर्व मंत्री ने मुख्यमंत्री से माँग करते हुए कहा कि लड़कियों की पढ़ाई में बाधा डालने वाले लोगों पर कठोर कार्रवाई करते हुए मामले की जाँच कराकर बालिकाओं की शिक्षा में अपना भरपूर योगदान दें, ताकि सरकार का नारा सार्थक हो सके।
रिपोर्ट– बी०पी० बौद्ध
ब्यूरो चीफ बलरामपुर
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


