
संवाददाता अय्यूब आलम
दिनाकं 24.02.2023 को थाना करनैलगंज क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में चोरी करने आए चार अज्ञात चोरों को परिवार व गांव वालों द्वारा घेराबंदी करने पर चोरों द्वारा फायरिंग की गई जिसमें 2 लोग घायल हुए, जिनका इलाज चल रहा है जिसके सम्बन्ध में हरीश कुमार मिश्र पुत्र स्व0 श्री कृष्ण नारायण निवासी धमसड़ा थाना कोतवाली कर्नैलगंज द्वारा सूचना दी गयी उक्त सूचना पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। उक्त घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर ने अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा शिवराज के पर्यवेक्षण में घटना का सफल अनावरण हेतु क्षेत्राधिकारी कर्नैलगंज नवीना शुक्ला के नेतृत्व में थाना कर्नैलगंज, थाना कटराबाजार व एस०ओ०जी० की सयुक्त टीमें गठित कर दिनाकं 27.02.2023 को थाना कर्नैलगंज, थाना कटराबाजार व एस०ओ०जी० की सयुक्त टीम द्वारा 02 आरोपी अभियुक्त ज्ञानचन्द्र पासी और जंगबहादुर उर्फ जंगू को गिरफ्तार कर जेला भेजा जा चुका है।
वहीं मुखबिर खास की सूचना पर थाना कर्नैलगंज क्षेत्र के अन्तर्गत चोरी करने वाले अभियुक्त अमर बहादुर पुत्र जंगबहादुर उर्फ जंगू नि0ग्रा0 राजापुर थाना परसपुर जनपद गोण्डा को गिरफ्तार कर लिया गया तथा उनके कब्जे से चोरी की एक जोड़ा झुमकी (पीली धातु), एक जोड़ी पायल(सफेद धातु), 3500/- रुपए नगद, एक अदद तमंचा 12 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस, व एक मोटरसाकिल(PB 10 CJ 3603) बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना कर्नैलगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


