अयोध्याउत्तर प्रदेश

दबंग व्यक्ति ने पिकअप का शीशा तोड़कर, गाड़ी मालिक को दी धमकी

दबंग व्यक्ति ने पिकअप का शीशा तोड़कर, गाड़ी मालिक को दी धमकी

मिल्कीपुर
थाना इनायतनगर क्षेत्र के अंतर्गत का मामला हरिप्रसाद S/O श्री राम तीरथ ग्राम सभा आदिलपुर रेवती गंज का स्थाई निवासी है पीड़ित परिवार की गाड़ी पिकअप संख्या यूपी 42 बीटी 6607 बुकिंग के लिए हथवा ग्राम घुरेहटा से बरात में गई हुई थी जिसमें बारात घर में गाड़ी मालिक के ड्राइवर से विपक्षी आकाश ओझा व दो अन्य लोगों से कहासुनी हो गई, विपक्षी द्वारा गाड़ी पिकअप की शीशा तोड़कर छत पहुंचा दिया। गाड़ी मालिक द्वारा बताया गया विपक्षी पार्टी दबंग किस्म की व्यक्त है। इस व्यक्ति के द्वारा धमकी दी जा रही है कि आप हमारा कुछ कर नहीं सकते हैं आपको जो कुछ करना है जाकर हमारे नाम एफ आई आर दर्ज करा दीजिए। जिससे पीड़ित परिवार काफी परेशान हैं, यह मामला 10 मई 2023 का है जिसमें मौके पर ही विपक्षी पार्टी के दो लोगों को तत्काल पकड़ा गया और पकड़ने के बाद उनसे पूछताछ किया गया तो उन दोनों लोगों ने सारी सच्चाई बारात घर में ही बता दिया है यह मामला थाना इनायतनगर क्षेत्र के अंतर्गत का है अब देखने की बात यह है कि पीड़ित परिवार के द्वारा दी गई तहरीर पर क्या कार्यवाही की जाती है। गाड़ी मालिक ने थाना इनायतनगर में तहरीर 12 मई 2023 को दे दिया है।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button