भारत-नेपाल सीमा पर तस्करी रोकने के लिए गोष्ठी का हुआ आयोजन

बलरामपुर। जनपद के इण्डो-नेपाल सीमा पर अवैध अतिक्रमण तस्करी वन कटान की रोंकथाम हेतु नेपाल राष्ट्र से सटे थाना क्षेत्र के गाँवों के ग्राम प्रधानों, चौकीदारों, ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों व सम्भ्रान्त व्यक्तियों के साथ गोष्ठी की गई। जिसकी अध्यक्षता अपर पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव ने की।
भारत–नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र हरैया के ग्राम पेपरहवा, भटपुरवा में मिशन कवच अभियान चलाकर भारत–नेपाल सीमा पर हो रहे अपराध व मादक पदार्थों की तस्करी एवं अवैध आवागमन की रोकथाम हेतु ग्राम प्रधानों, चौकीदारों, ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों व सम्भ्रान्त व्यक्तियों के साथ गोष्ठी कर सहयोग की अपील की गई। गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव ने ग्राम प्रधानों, चौकीदारों, ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों व सम्भ्रान्त व्यक्तियों से अपील करते हुए कहा कि सीमा पर अवैध अतिक्रमण, तस्करी व वन कटान की रोंकथाम एवं सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस का सहयोग करने व किसी भी छोटी से छोटी घटना की सूचना से तत्काल थाना को अवगत कराएं। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को भी सुना और उसके निस्तारण के लिए सम्बन्धित को निर्देश दिए।
अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा ग्राम वासियों से क्षेत्र में अपराधिक तत्वों की रोकथाम हेतु संदिग्ध व्यक्ति अथवा वस्तु के पाए जाने पर तत्काल पुलिस को सूचित करने की भी अपील की गई तथा आपातकालीन स्थिति में पुलिस हेल्पलाइन नम्बर 112, 1090, 1076 पर काल कर पुलिस सहायता प्राप्त करने की जानकारी भी दी गई।
इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी राधा रमण सिंह, थानाध्यक्ष अखिलेश पान्डेय, अजीजुल हसन, नानबाबू, सिपाही, राहुल देव, सत्य प्रकाश, दिनेश कुमार, कृपा राम, राम कारण, राजित राम, अंकित मणि तिवारी सहित बड़ी संख्या में ग्राम प्रधान, सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।
रिपोर्ट– बी०पी० बौद्ध (ब्यूरो चीफ बलरामपुर)
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


