उत्तर प्रदेश

जब विधायक जी सभासद नहीं जिता पाए तो आगे क्या कर पाएंगे, शुरू हो गयी चर्चा

उत्तर प्रदेश.

चन्दौली मुगलसराय के भारतीय जनता पार्टी के विधायक रमेश जायसवाल अपने ही वार्ड नंबर 25 से सभासद प्रत्याशी पद को जीत नहीं दिला सके। साथ ही उस बूथ पर भी भाजपा को संतोषनजक वोट नहीं मिले जिससे सभासद के साथ-साथ चेयरमैन के प्रत्याशी को भी हार का सामना करना पड़ा। वहीं निर्दल प्रत्याशी राजेश जायसवाल ने भाजपा प्रत्याशी को हराकर जीत हासिल की। जबकि विधायक रमेश जायसवाल 2024 में चुनाव के लिए सांसद जी को यह भरोसा दिलाते हैं कि तेलिया क तीन बार वाली कहावत चंदौली में चरितार्थ होगी और वह अपनी जायसवाल 2024 में चुनाव के लिए सांसद जी को यह भरोसा दिलाते हैं कि तेलिया क तीन बार वाली कहावत चंदौली में चरितार्थ होगी और वह अपनी विधानसभा सहित चंदौली जिले से लगातार तीसरी बार सांसद का चुनाव जिताएंगे। लगातार तीसरी बार सांसद बनाने वाली बात विधायक जी ने सांसद जी के सामने तमाम नेताओं की मौजूदगी में मटकुट्टा रेलवे ओवर ब्रिज के लोकार्पण के समय कह चुके हैं।हार गया विधायक जी का सभासद

आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल को अपने ही वार्ड से तगड़ा झटका लगा है। जबकि विधायक के वार्ड नंबर 25 बीजेपी से अमित केसरी को सभासद पद के लिए प्रत्याशी को हार का सामना करना पड़ा। बताया जा रहा है कि राजेश जायसवाल बीजेपी से ही वार्ड नंबर 25 का सभासद पद पर चुनाव लड़ना चाह रहे थे। लेकिन बीजेपी से टिकट न मिलने पर मजबूरी में निर्दल प्रत्याशी के रूप में वार्ड नंबर 25 से खड़ा होना पड़ा। राजेश जायसवाल भारतीय जनता पार्टी के शक्ति केंद्र के संयोजक भी रहे हैं। लेकिन निर्दल उम्मीदवार के तौर पउम्मीदवार के तौर पर पर्चा दाखिल किया तो संगठन ने 6 साल के लिए राजेश जायसवाल को संगठन निष्कासित कर दिया। जबकि राजेश जायसवाल लगातार पांचवी बार वार्ड के सभासद चुने गए हैं। वहीं राजेश जायसवाल ने इस इलाके से तकरीबन 264 वोट से जीत हासिल की। ऐसे में जीतने वाले कंडीडेट का निजी कारणों से टिकट कटवाकर हारने वाले उम्मीदवार पर दाव खेलने से जनता नाराज हो गयी और विधायक जी को अपना बूथ हारने के लिए मजबूर होना पड़ा।सांसद जी को दिया था भरोसा

मटकुटा रेलवे ओवर ब्रिज लोकार्पण के दौरान मुगलसराय के विधायक रमेश जायसवाल ने जनता को संबोधित करते हुए कहा था कि तेलिया क तीन बार। क्योंकि हम लोग तेली हैं। दो बार सांसद जी की जीत हासिल हो गई है। लेकिन तीसरी बार भी डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय को सांसद पद पर जीत हासिल कराया जाएगा। जब विधायक जी यह ऐलान कर रहे थे तो वहां पर भाजपा के कई दिग्गज नेता मौजूद थेअब लोगों में चर्चा का विषय यह है कि जब विधायक जी अपने ही वार्ड से अपने सभासद प्रत्याशी को नहीं जीत दिला पाए हैं, तो क्या वह 2024 में सांसद जी जीत दिलाने में कोई रोल अदा कर पाएंगे।

हालांकि अब देखना यह होगा कि विधायक जी किस तरह से चूक का जवाब देते हैं और क्या वह एक बार फिर से राजेश जायसवाल को अपने खेमें में लाने की कोशिश करते हैं या अमित केसरी को अगली बार सभासद बनाने का संकल्प लेते हैं। वहीं सांसद जी किया वायदा निभाने व उनको लोकसभा 2024 का चुनाव जिताने के लिए कैसी तैयारी करते हैं।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button