उत्तर प्रदेशनोएडा

विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर रेन्जुशाह द्वारा लिखित 23वी किताब ‘Cashmir Bear’s throne ‘ विमोचन कार्यक्रम का आयोजन

हिंदी भाषा नहीं भावों की अभिव्यक्ति है , यह मातृभूमि पर मर मिटने की अभिव्यक्ति है । इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए नोएडा स्थित मारवाह स्टूडियों में विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर रेन्जुशाह द्वारा लिखित 23वी किताब ‘Cashmir Bear’s throne ‘ विमोचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

द्वीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में ख्वाजा फारूक रेन्जुशाह ( कश्मीर सूफीज्म सोसाइटी के संस्थापक अध्यक्ष , सामाजिक कार्यकर्ता और लेखक ) मौजूद रहे। पुष्पगुच्छ भेंट कर रेन्जुशाह का स्वागत किया गया।

ICMEI के संस्थापक संदीप मारवाह ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया और उन्हें ‘ विश्व हिंदी दिवस ‘ की बधाई दी और कहा हिंदी भारत की सबसे प्रमुख भाषा है। दुनियाभर में हिंदी भाषा चौथी सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा है। यह दिवस विश्व में हिंदी भाषा के प्रति जागरूकता फैलाने तथा प्रेम को दर्शाने के लिए मनाया जाता है। संदीप मारवाह ने यह भी बताया कि हिंदी सिनेमा ने हिंदी को देशभर और दुनियाभर में फैलाने का एक बहुत महत्वपूर्ण कार्य किया है।

आपको बता दे कि इस खास मौके पर ‘विश्व हिंदी दिवस ‘ का एक शानदार पोस्टर भी लान्च किया गया ।

कार्यक्रम में ख्वाजा फारुक रेन्जुशाह द्वारा कश्मीर के ऊपर लिखी उनकी 23वी किताब Cashmir Bear’s Throne का विमोचन किया गया। कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों ने हिंदी दिवस के बारे में जानकारी साझा की।

कार्यक्रम में आए अतिथि रेंजूशाह को संदीप मारवाह द्वारा ‘ मोमेंटो ‘ देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में अतिथिगण, संदीप मारवाह और उपस्थित लोगों का धन्यवाद ज्ञापन किया गया।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button