चलती कार में लगी आग, चालक जिंदा जला

संवाददाता गौरव जादौन इंडिया न्यूज दर्पण
अलीगढ़। जनपद अलीगढ़ के समीप अलीगढ़ गाजियाबाद हाईवे पर रविवार की देर रात एक बडा हादसा हो गया। हाईवे पर चलती हुई कार में अचानक आग लग गई। कार में पीछे बैठे मां बेटी ने तो किसी तरह कूदकर जान बचा ली लेकिन चालक की सीट बेल्ट ना खुलने के कारण कार में ही जिंदा जलकर मौत हो गई।
खुरजा बुलंदशहर के मोहल्ला तरीनान निवासी इमरान 32 वर्षीय रविवार को पड़ोस के ही मोहल्ला के परवेज की पत्नी आबिदा एवं बेटी शामिया को अलीगढ़ लेकर आए थे। शमिया अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में बीए एलएलबी का प्रवेश परिक्षा देने आई थी। देर शाम परीक्षा देकर शामियां अपनी मां के साथ इमरान की वैगनआर कार से वापस घर लोट रही थी। लेकिन कार जैसे ही गभाना बाईपास पर नत्था नगला के समीप पहुंची कार में शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। लपटें उठी ही थी कि किसी तरह मां बेटी ने खिड़की खुली और कूद गई लेकिन इमरान की सीट बेल्ट न खुल पाई और इमरान कार में ही जिंदा जल गया। पुलिस दमकल के साथ मौके पर पहुंची लेकिन तब तक इमरान पूरी तरह जल चुका था। स्वजनों की जानकारी के अनुसार इमरान के पास दो बेटे का दो बेटी थी। वह कार को भाड़े पर चला कर परिवार का भरण पोषण करता था।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


