एन0एस0एस0 छात्राओं ने देखी द केरला स्टोरी फिल्म

एन0एस0एस0 छात्राओं ने देखी द केरला स्टोरी फिल्म
संवाददाता मोहित सैन, मथुरा।
मथुरा। छात्राओं की सर्वांगीण शिक्षा के लिए प्रसिद्ध अमरनाथ गर्ल्स डिग्री कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की 112 छात्राओं ने रूपम टॉकीज में आयोजित विशेष शो में
द केरला स्टोरी फिल्म देखी।
इस अवसर पर छात्राओं को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ अनिल वाजपेयी ने कहा राष्ट्रीय सेवा योजना अभियान से जुड़ी छात्राओं का उद्देश्य सामाजिक असमानता, सामाजिक कुरीतियों ,शोषण एवं राष्ट्र निर्माण विरोधी शक्तियों के प्रति संघर्ष करना है। इस उद्देश्य के लिए विभिन्न माध्यमों से राष्ट्रीय चेतना का विकास करना है। वर्तमान समाज में सामाजिक बुराइयों के विरुद्ध सिनेमा एक सशक्त माध्यम है।संयोजक डा निर्मल वर्मा , डा डिम्पल पहवा, चंचल अग्रवाल ने बताया कि
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की छात्राएं यह फिल्म देख कर , नारी शोषण एवं आतंकवाद के विरुद्ध सामाजिक चेतना को जागृत करेंगे।
कार्यक्रम प्रबंधक मांडवी राठौर ने बताया कि आज ‘मदर्स डे’ है और अनेक छात्राएं अपनी प्रिय मां जी को उपहार स्वरूप यह फिल्म दिखा रही हैं। प्रसिद्ध नाटय निर्देशक और टीवी कलाकार श्री मनोज राठौड़ ने छात्राओं के साथ यह फिल्म देखकर उन्हें प्रोत्साहित किया। आयोजन में दामोदर घोष का विशेष योगदान रहा।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


