उत्तर प्रदेशबलरामपुर

पुलिसकर्मी ने सरकारी रायफल से खुद को मारी गोली, कमरे में खून से लथपथ मिला शव

पुलिसकर्मी ने सरकारी रायफल से खुद को मारी गोली, कमरे में खून से लथपथ मिला शव

बलरामपुर। जनपद के पुलिस लाइन में तैनात एक सिपाही ने सरकारी रायफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सिपाही की आत्महत्या की खबर से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस के आलाधिकारियों ने मौके पर पहुँचकर जाँच के आदेश दिए हैं। पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है।

बताया जा रहा है कि लखीमपुर खीरी का रहने वाला 2020 बैच का सिपाही विवेक वर्मा (23) पुलिस लाइन में तैनाती था। वह देहात थाना क्षेत्र के छोटा धुसाह मोहल्ले में किराए के एक मकान में रहता था। चुनाव में उसकी ड्यूटी लगी थी। शनिवार को जब वह ड्यूटी पर नहीं पहुंचा तो पुलिस कर्मियों को उसके आवास पर भेजा गया। पुलिस कर्मियों द्वारा आवास पर जाकर आवाज देने पर कमरे का दरवाजा नही खोला गया तो सिपाहियों द्वारा शंका होने पर दरवाजा तोड़ा गया तो कमरे के अन्दर विवेक का खून से लथपथ शव पड़ा मिला।

शव के पास सरकारी एस एल आर रायफल मिली जिससे उसने खुद को गोली मारी थी। पुलिस ने मौके से एक सुसाइट नोट भी बरामद किया है। जिसमें उसने आत्महत्या का कारण पारवरिक विवाद बताया है। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मृतक के परिजनों को सूचना देकर बुला लिया गया है। पुलिस फोरेंसिक टीम द्वारा मामले की जाँच कराई जा रही है । आगे विधिक कार्यवाही की जाएगी।

 

*रिपोर्ट– बी०पी० बौद्ध*

*ब्यूरो चीफ बलरामपुर*

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button