उत्तर प्रदेश

बाबा चाप रहे, माफिया हांफ रहे,भाजपा ने इस नारे से बांधा समां

बाबा चाप रहे, माफिया हांफ रहे,भाजपा ने इस नारे से बांधा समां

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने निकाय चुनाव में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। भाजपा ने नगर निगम की मेयर की सभी 17 सीटों पर जीत का झंडा गाड़ दिया है। 2017 में हुए चुनाव में 16 नगर निगम थीं,जिसमें से 14 में भाजपा ने जीत का झंडा गाड़ा था।यह चुनाव 2024 लोकसभा चुनाव का टेस्ट भी था।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा के दिए गए नारों ने समां बांध दिया।ऐसे नारे जो इस बार लोगों की जुबान पर चढ़ ग‌ए।निकाय चुनाव में कई नारा दिया गया था,जिसमें बाबा चाप रहे हैं, माफिया हांफ रहे,नो कर्फ्यू, नो दंगा, यूपी में सब चंगा,रंगदारी न फिरौती,अब यूपी नहीं किसी की बपौती, माफिया नहीं, महोत्‍सव हमारी पहचान है।

25 मार्च को योगी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल की पहली वर्षगांठ मनाई थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि बीजेपी के 6 साल के शासन में उत्तर प्रदेश को माफिया और गुंडा राज के रूप में देखने की लोगों की धारणा बदली है।आज उत्तर प्रदेश में माफिया नहीं, महोत्सव हमारी पहचान है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निकाय चुनाव का प्रचार सहारनपुर से किया था। जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था था- यूपी में अब माफिया अतीत हो गए हैं,नो कर्फ्यू- नो दंगा, यूपी में सब चंगा,रंगदारी न फिरौती, यूपी नहीं है अब किसी की बपौती।सीएम योगी ने कहा कि अब यूपी में माफिया-अपराधी अतीत हो गए हैं, राज्य अब सुरक्षा-खुशहाली और रोजगार का प्रतीत बन रहा है।माफिया के इलाज के लिए पुलिस पर्याप्त है।बेटियां पहले जब पढ़ने के लिए दूर जाने के लिए मजबूर रहती थीं। मां बाप के मन में चिंता रहती थी।मगर अब यूपी में भय मुक्त वातावरण है।

मऊ में भोजपुरी सिनेमा स्टार आजमगढ़ सांसद दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने रोड शो किया था कि निरहुआ ने चुनावी रथ से गाना गाया था, बुलडोजर बाबा चांप रहे हैं और माफिया हांफ रहे हैं। निरहुआ ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा था कि अगर आप चाहते हैं कि बुलडोजर बाबा ऐसे ही चांपते रहें, गुंडे-माफिया ऐसे ही हांफते रहे तो चुनाव कोई भी आए आप मुहर कमल के निशान पर ही छापते रहे।

सीएम योगी ने शनिवार को भाजपा के प्रदेश कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और पार्टी के सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं को जीत बधाई दी। सीएम ने कहा कि 17 नगर निगमों में पहली बार भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ विजय प्राप्त करने में सफल हुई है। 2017 से भारतीय जनता पार्टी दोगुने से अधिक सीटें नगर पालिकाओं में प्राप्त कर रही है।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button