उत्तर प्रदेश
Trending

छितौनी में चुनाव परिणाम के बाद बवाल

ब्यूरो रिपोर्ट सत्येंद्र कुमार दुबे कुशीनगर।

छितौनी में चुनाव परिणाम के बाद बवाल, थानेदार घायल; निर्दल प्रत्याशी ने लगाए लीपापोती के आरोप-नगर पंचायत छितौनी के अध्यक्ष पद का परिणाम घोषित होते ही दूसरे नंबर पर रहे निर्दल प्रत्याशी अशोक निषाद के समर्थकों ने प्रशासन पर लीपापोती का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया।सैकड़ों की संख्या में मतगणना स्थल के बाहर एकत्रित महिला-पुरुष प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी करने लगे।बवाल बढ़ता देख पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर प्रदर्शनकारियों को शांत करने की कोशिश की मगर प्रदर्शनकारी उग्र हो गए और पुलिस पर ईंट-पत्थर चलाने लगे। सिर पर चोट लगने से खड्डा के थानेदार अमित शर्मा घायल हो गए।उच्चाधिकारियों को इससे अवगत कराते हुए खड्डा व हनुमानगंज थाने के पुलिसकर्मियों ने सख्ती दिखाते हुए पथराव करने वालों को खदेड़ा। मामले की जानकारी होते ही डीएम रमेश रंजन, एसपी धवल जायसवाल वहां के लिए रवाना हो गए। आसपास के थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई है।मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है। छितौनी नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर भाजपा के ओमप्रकाश गुप्ता 84 मतों से चुनाव जीते हैं। निर्दल प्रत्याशी व समर्थकों का आरोप है कि उनके अधिकांश मतों को जानबूझकर अवैध घोषित कर दिया गया।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button