
नगर निकाय चुनाव की सभी सीटों के परिणाम घोषित
बलरामपुर। जनपद में नगर निकाय चुनाव में भाजपा ने बाजी मारी। जिले की 2 नगर पालिका और 1 नगर पंचायत की सीट पर भाजपा प्रत्याशी को जीत मिली है। जबकि 2 नगर पंचायत सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव जीतने में सफल हुए है। समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी अपनी सीट बचाने में कामयाब नहीं हो सकी है।
निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार डीएम ने सभी प्रकार के जुलूस पर भी प्रतिबंध लगा दिए हैं। मतगणना के दौरान मतगणना स्थल पर मतगणना कर्मी, काउन्टिंग एजेन्ट व पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के अतिरिक्त किसी के भी प्रवेश पर अनुमति नहीं हैं। जिले के दो नगर पालिका बलरामपुर सदर एवं उतरौला नगर पालिका परिषद और तीन नगर पंचायत के लिए 4 मई को हुए मतदान के बाद 13 मई को मतगणना हुई।
जिले के तीन स्थानों बलरामपुर, उतरौला एवं तुलसीपुर में मतगणना स्थल बनाए गए। बलरामपुर नगर पालिका परिषद की मतगणना मंडी समिति में हो रही है। जब उतरौला नगर पालिका परिषद की मतगणना केजी इण्टर कालेज में हो रही है। इसी नगर पंचायत तुलसीपुर, गैसडी, पचपेड़वा की मतगणना मंडी समिति तुलसीपुर में हुई।
नगर पालिका परिषद बलरामपुर सदर की सीट पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरु ने बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी शाबान अली को 7588 मतों से हराया। बीजेपी प्रत्याशी धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरु को 16955 मत मिले। जबकि बीएसपी के शाबान अली को 9367 तथा सपा की इशरत जमाल को 9129 मत मिले।
इसी तरह उतरौला नगर पालिका परिषद की सीट भाजपा ने सपा को हराया है। भाजपा प्रत्याशी सविता गुप्ता ने सपा समर्थित उम्मीदवार एजाज मलिक को 305 मतों से हराया। तुलसीपुर नगर पंचायत सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी कहकशा फिरोज ने भाजपा प्रत्याशी रंजना गुप्ता को 3804 मतों से हराया। कहकशा फिरोज को 7703 वोट मिले जबकि भाजपा प्रत्याशी को 3899 मत मिले। पचपेड़वा नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए भाजपा प्रत्याशी रवि वर्मा ने मंजूर आलम को 765 मतों से हराया। सबसे दिलचस्प मुकाबला गैसडी नगर पंचायत के लिए हुआ। जहां निर्दलीय प्रत्याशी प्रिंस वर्मा ने सपा प्रत्याशी कमालुद्दीन को 163 मतों से हराया।
रिपोर्ट– बी०पी० बौद्ध
ब्यूरो चीफ बलरामपुर
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


