लोनी नगर पालिका चुनाव में आरएलडी सपा गठबंधन प्रत्याशी श्रीमती रंजीता मनोज धामा ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की।

लोनी नगर पालिका चुनाव में आरएलडी सपा गठबंधन प्रत्याशी श्रीमती रंजीता मनोज धामा ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की
इंडिया न्यूज़ दर्पण गाजियाबाद ब्यूरो चीफ नरेंद्र बंसल
श्रीमती रंजीता धामा ने अपनी प्रतिद्वंद्वी भाजपा की पुष्पा प्रधान को 18109 वोटों से हराया। भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी पुष्पा सतपाल प्रधान को करारी हार मिली।

श्रीमती रंजीता धामा मतगणना की शुरूआत से ही आगे चल रही थी। जैसे जैसे वोट खुलते गए रंजीता धामा बढ़त बनाती गई। आरएलडी की श्रीमती रंजीता मनोज धामा को 105251 वोट मिले। जबकि बीजेपी की पुष्पा सतपाल प्रधान को 87162 वोट मिले । श्रीमती रंजीता मनोज धामा ने कहां यह मेरी जीत नहीं है भाईचारे को कायम रखते हुई लोनी क्षेत्र की जनता की जीत है।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


