उत्तर प्रदेशलखनऊ
Trending

एस आर ग्लोबल लखनऊ ने फिर दोहराया इतिहास और सीबीएसई में लहराया अपना परचम..

(वशिष्ट चौबे जिला संवाददाता)

लखनऊ कौन कहता है आसमाँ में सुराख हो नहीं सकता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारों” यह महज किसी कवि की पंक्तियाँ ही नहीं बल्कि एक उद्घोष बन गया जब शुक्रवार दोपहर सीबीएसई द्वारा घोषित वर्ष 2023 के परीक्षा परिणामों में राजधानी के बख्शी का तालाब स्थित एस आर ग्लोबल स्कूल के छात्र – छात्राओं ने एक बार फिर से अपनी सफलता का परचम लहराया | आशाओं की उड़ान भरने को तैयार विद्यालय के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों में छात्र आक्रोश वर्मा ने 95.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में सर्वाधिक अंक का रिकॉर्ड बनाया | इसके अतिरिक्त छात्रा नीलाक्षी रस्तोगी 95.2 प्रतिशत, अनुष्का टंडन 94.2 प्रतिशत, निखिल कुमार सोनी 94 प्रतिशत, प्रोमित सिंह 93.4 प्रतिशत, श्रेयश अवस्थी 93.2 प्रतिशत, कोपल सिंह 93 प्रतिशत, अभय वर्मा 92.8 प्रतिशत, समीप मेहरोत्रा 92.6, मोहम्मद फैजान 92.6 प्रतिशत, आद्या 92.2 प्रतिशत, कृति गुप्ता 91 प्रतिशत, यशी गुप्ता 91 प्रतिशत, नीति कौशल 90.6 प्रतिशत, गरिमा रावत 90.4 प्रतिशत, सौम्या सिंह 90.2 प्रतिशत, राज वर्धन सिंह 90 प्रतिशत, आस्था सिंह 90 प्रतिशत, समर्थ मिश्रा 90 प्रतिशत, रिक्ज़ा सिराज 90 प्रतिशत, मोनू गौतम 90 प्रतिशत, अर्नव मौर्या 90 प्रतिशत, अंशिका हयारन 90 प्रतिशत, आयुष वर्मा 90 प्रतिशत, और नवनीत गिरी ने 90 प्रतिशत अंकों के साथ CBSE की टापर्स लिस्ट में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में अंकित कराया |
इस अवसर पर माननीय सदस्य विधान परिषद, सीतापुर एवं विद्यालय के चेयरमैन श्री पवन सिंह चौहान जी ने शानदार परीक्षा परिणाम के लिए विद्यालय के बारहवीं के सभी विद्यार्थियों को बधाई दी | माननीय एमएलसी ने समस्त अभिभावकों का एस आर ग्लोबल स्कूल पर अपना विश्वास बनाये रखने के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपने हमें जो नन्ही पौध सौंपी थीं उनमें असीम सम्भावनाएँ थीं, हमने उन सम्भावनाओं को समझकर उन्हें अनुभवी शिक्षकों के द्वारा विकसित करने का सम्पूर्ण प्रयास किया और उसका परिणाम सामने है, यहीं बच्चे एक दिन सम्पूर्ण मानव समाज एवं देश को पोषित करने का कार्य करेंगे |उन्होंने यह भी कहा कि हमारा विद्यालय गरीब विद्यार्थियों की निःशुल्क शिक्षा के लिए प्रतिबद्ध है | विद्यालय की इस अभूतपूर्व उपलब्धि के अवसर पर संस्थान के वाईस चेयरमैन पीयूष सिंह चौहान जी व वाईस चेयरपर्सन सुष्मिता सिंह जी ने सभी बच्चों को आशीर्वाद देते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य सी के ओझा, उप-प्रधानचार्या शालिनी श्रीवास्तव जी, अकेडमिक इंचार्ज दीपक सिंह तथा सभी शिक्षकों को बधाई दी |

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button