
लखनऊ के उत्तरी से लेकर पश्चिमी तक लुटेरों की गूंज….
वशिष्ठ चौबे रिपोर्टर लखनऊ
लखनऊ पुलिस की असफलता लुटेरों की सफलता लगातार जारी
कहीं चैन स्नैचिंग, कही पर्स लूट तो किसी का मोबाइल लूटकर भागे लुटेरे मड़ियांव ,अलीगंज, मदेयगंज ठाकुरगंज में खुब गूंज रही लुटेरों की दहशत कल मदेयगंज में महिला से पर्स लूट , तो आज मड़ियांव में महिला से चैन लूट , बीती रात ठाकुरगंज में महिला से मोबाइल लूट सूत्रों की माने तो बीते सप्ताह भर में हो चुकी है इन चार थानों में चार से अधिक लूट की घटनाएं
पुलिस किसी भी लूट की घटना का अब तक नहीं कर सकी खुलासा.देर रात हरदोई रोड ठाकुरगंज निवासी अर्चना राय से ठाकुर गंज में फोन छीन कर भागे लुटेरे लोगों का बहार निकलना हुआ मुश्किल कब लुटेरे किस महिला को निशाना बना ले कोई नहीं जानता
बीती रात ठाकुरगंज में लगभग 10 बजे गली के अंदर खड़ी महिलाके साथ हुईं थी मोबाइल लूट की घुटना
बीते दिनों मड़ियांव और ठाकुरगंज में बढ़ी है लूट और चोरी की घटनाए
चार थानों में धुआंधार लूट का सिलसिला जारी
अक्सर घटनाओं को खोलने में नाकाम मड़ियांव इंस्पेक्टर पत्रकारों से सही से बात तक नहीं करते यह भी बड़ा सवाल है
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


