जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह एवं अपर जिलाधिकारी त्रिभुवन सिंह ने मतगणना स्थल का किया निरीक्षण

शाहजहांपुर/ नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को सकुशल, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने शुक्रवार को जी.एफ.कालेज शाहजहांपुर में बनाए गए मतगणना केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि आयोग के निर्देशानुसार त्रुटि रहित मतगणना संपन्न करायी जाय। उन्होंने मतगणना स्थल की अन्य व्यवस्थाओं का भी बारीकी से निरीक्षण कर समस्त तैयारियां समय से पूर्ण किये जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी कार्मिक समय से अपने निर्धारित स्थल पर पहुंचना सुनिश्चित करेंगे।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/उप जिला निर्वाचन अधिकारी त्रिभुवन सिंह भी उपस्थित रहे।
इंडिया न्यूज़ दर्पण से अवनीश कश्यप की रिपोर्ट
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


