मध्य प्रदेशसतना
Trending

मैहर भाटिया शराब कंपनी मैनेजर संतोष सिंह और आबकारी विभाग के विजय सिंह की जोड़ी ने गली गली शराब पहुचाई

इंडिया न्यूज दर्पण के लिए सतना से सुनील कुमार दाहिया की रिपोर्ट

मैहर के समूचे विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांवों पर अबकारी विभाग के खुले संरक्षण के चलते बेची जा रही अवैध शराब। जानकारों की माने तो अबकारी विभाग के विजय सिंह बघेल के द्वारा भाटिया शराब कंपनी मेनेजर संतोष सिंह और गुर्गों को खुला संरक्षण मासिक मोटी रकम लेनदेन करके दिया गया है। इसलिए झुकेही से लेकर पकारिया , अमदरा , घुनवारा , नादन , जरियारी , नोरोरा , भदनपुर , सरलानगर , डेल्हा , सोनवारी , हिनौता , पहाड़ी , तिलोरा , उदयपुर , गिरगिटा , मानपुर , जीतनगर , महराजा नगर सहित 100 से अधिक गांवों में धडल्ले से रोजाना कई लाखों की शराब बेची जा रही। लेकिन मजाल है की भाटिया शराब कंपनी के मेनेजर संतोष सिंह की सेटिंग के सामने बिना मर्ज़ी अवैध शराब के खिलाफ़ आबकारी विभाग और अन्य विभागों में बैठे जिम्मेवारों के द्वारा कार्यवाही की जा सके।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button