मैहर भाटिया शराब कंपनी मैनेजर संतोष सिंह और आबकारी विभाग के विजय सिंह की जोड़ी ने गली गली शराब पहुचाई

इंडिया न्यूज दर्पण के लिए सतना से सुनील कुमार दाहिया की रिपोर्ट
मैहर के समूचे विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांवों पर अबकारी विभाग के खुले संरक्षण के चलते बेची जा रही अवैध शराब। जानकारों की माने तो अबकारी विभाग के विजय सिंह बघेल के द्वारा भाटिया शराब कंपनी मेनेजर संतोष सिंह और गुर्गों को खुला संरक्षण मासिक मोटी रकम लेनदेन करके दिया गया है। इसलिए झुकेही से लेकर पकारिया , अमदरा , घुनवारा , नादन , जरियारी , नोरोरा , भदनपुर , सरलानगर , डेल्हा , सोनवारी , हिनौता , पहाड़ी , तिलोरा , उदयपुर , गिरगिटा , मानपुर , जीतनगर , महराजा नगर सहित 100 से अधिक गांवों में धडल्ले से रोजाना कई लाखों की शराब बेची जा रही। लेकिन मजाल है की भाटिया शराब कंपनी के मेनेजर संतोष सिंह की सेटिंग के सामने बिना मर्ज़ी अवैध शराब के खिलाफ़ आबकारी विभाग और अन्य विभागों में बैठे जिम्मेवारों के द्वारा कार्यवाही की जा सके।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।



