धोखाधड़ी कर गोंडा गल्ला व्यापारी का गेहूं ट्रक पर लोड कर चोरी करने वाले तीन अभियुक्त मय ट्रक व नगदी के साथ गिरफ्तारः-

संवाददाता अय्यूब आलम
दिनांक 06.05.2023 को महावीर इन्टरप्राइजेज, नवीन गल्ला मण्डी गोण्डा के मालिक विकास जैन द्वारा पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री आकाश तोमर के समक्ष जनसुनवाई में पेश होकर धोखाधड़ी कर 249 कुन्टल 50 किलो गेहू चोरी होने की सूचना दी थी। पुलिस अधीक्षक गोण्डा के द्वारा प्रथम दृष्टया ड्राइवर की भूमिका संदिग्ध प्रतीत होने पर तत्काल थाना को0 नगर पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया था तथा अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी व माल की बरामदगी हेतु प्रभारी निरीक्षक को0 नगर को निर्देशित किया गया था।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री शिवराज के पर्यवेक्षण में थाना को0 नगर पुलिस द्वारा विवेचना के क्रम में दोषी पाये गए तीन आरोपी अभियुक्तों-01. आंशू (ड्राइवर)पुत्र गोविन्द सिंह नि0 कसिया नन्दपुर थाना छिबरामऊ जनपद कन्नौज ,
महेन्द्र सिंह पुत्र गोविन्द सिंह नि0 कसिया नन्दपुर थाना छिबरामऊ जनपद कन्नौज तथा
पिन्टू पुत्र राधेश्याम नि0 मेहरुपुर राबी थाना कमालगंज जनपद फरुखाबाद को उ0नि0 विरेन्द्र प्रसाद पाल व उ0नि0 बब्बन सिंह मय टीम थाना कोतवाली नगर द्वारा गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 74 बोरा गेहूं, 67,000/- रूपये नगद, दोअदद असली व तीन अदद नकली नम्बर प्लेट, एक ट्रक आदि सामान बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान अभियुक्त आंशू द्वारा बताया गया कि हम तीनो लोग दिनांक 26.04.2023 को बहराइच गल्ला मण्डी से 249 कुन्टल 50 किलो गेहू लाद कर ब्रिटानिया इण्डस्ट्रीज समस्तीपुर के लिए निकले थे और लालच के चलते हम लोगो ने मिलकर रास्ते में ही 345 बोरा गेहूं को कम दाम में बेच दिया गया था। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना को0 नगर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


