
ठंड में कोहरे के चलते सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए।
ट्रैक्टरों, गाड़ियों व अन्य वाहनों पर लगाए रिफ्लेक्टिव टेप व लोगों से भी टेप लगाने के लिए की अपील।*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन में “सड़क सुरक्षा माह” अभियान के तहत यातायात पुलिस द्वारा महत्वपूर्ण खंभों और बैरिकेड पर भी रिफ्लेक्टिव टेप चिपकाये गए ताकि कोई दुर्घटना ना हो सके। साथ ही पुलिस द्वारा लोगों को रिफ्लेक्टिव टेप लगाने के लिए जागरूक किया गया, ताकि कोहरे के चलते दुर्घटनाओं पर रोक लगाया जा सके।
पुलिस द्वारा बताया गया कि कभी-कभी तेज गति वाले वाहन कोहरे और धुंध के कारण, खराब दृश्यता के कारण डीएनडी फ्लाई ओवर और टोल प्लाजा पर डिवाइडर से टकरा जाते हैं, इसलिए फ्लाईवे पर भी रिफ्लेक्टिव टेप लगाए जा रहे हैं, ये टेप सड़क उपयोगकर्ताओं के लिए सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए दृश्यता में सुधार करते हैं इसके साथ ही टेप ट्रैक्टरों, ट्रकों और अन्य वाहनों पर भी चिपकाये जा रहे हैं।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


