लोनी निकाय चुनाव प्रचार के अंतिम दिन आरएलडी सपा वआसपा गठबंधनप्रत्याशीपूर्व चेयरमैन श्रीमती रंजीता मनोज धामा ने किया रोड शो


लोनी निकाय चुनाव प्रचार के अंतिम दिन आरएलडी सपा वआसपा गठबंधनप्रत्याशीपूर्व चेयरमैन श्रीमती रंजीता मनोज धामा ने किया रोड शो
इंडिया न्यूज़ दर्पण गाजियाबाद ब्यूरो चीफ नरेंद्र बंसल
आरएलडी सपा गठबंधन प्रत्याशी पूर्व चेयरमैन रंजीता मनोज धामा ने रोड शो की शुरुआत अपने कार्यालय बेटा हाजीपुर से शुरू कर टीला गांव जावली गांव राम विहार होते हुए प्रेम नगर नाईपुरा टोली मोहल्ला खन्ना नगर गिरी मार्केट लोनी तिराहा होते हुए लोनी बॉर्डर पर स्वर्गीयपूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह पार्क में समापन किया इस दौरान आरएलडी प्रत्याशी रंजीता मनोज धामा का जगह जगह क्षेत्र की जनता ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया और जीत का आशीर्वाद दिया इस मौके पर खेकड़ा विधानसभा के पूर्व विधायक वर्तमान में खतौली से विधायक श्री मदन भैया व लोनी विधानसभा से पूर्व बसपा विधायक हाजी जाकिर अली सपा नेता उमेद पहलवान जिला बागपत से आरएलडी के जिला पंचायत चेयरमैन जय किशोर जाटव भी मौजूद रहे

श्री मदन भैया ने आरएलडी सपा गठबंधन प्रत्याशी के लिए आने वाली 11 तारीख को नल के निशान का बटन दबाकर
श्रीमती रंजीता धामा को भारी मतों से जिताने की क्षेत्र की जनता से अपील की मदन भैया ने कहा इस बात को हम ही नहीं
विपक्षी भी कह रहे हैं कि आरएलडी प्रत्याशी
रंजीता मनोज धामा भारी मतों से जीतकर आएंगे
श्रीमती धामा ने कहा की जो दूसरी पार्टी के लोग रोड शो करते हैं वह मेन रोड से ही हो कर चले जाते हैं और हमने लोगों के द्वार तक जाकर उनका अभिवादन किया और आशीर्वाद प्राप्त किया और आने वाली 11 तारीख को हम 50000 वोटों से जीत कर आएंगे
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


