डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने महर्षि बामदेव तपोस्थली में चुनावी जन सभा में विपक्ष पर सधा निशाना

अयोध्या उत्तर प्रदेश
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने महर्षि बामदेव तपोस्थली में चुनावी जन सभा में विपक्ष पर सधा निशाना
मिल्कीपुर अयोध्या
जिला संवाददाता रवि शुक्ला
नवसृजित नगर पंचायत कुमार गंज क्षेत्र में प्रचार करने पहुंचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा प्रदेश में अब गुंडे कागज पर लिखकर थाने में करते हैं सरेंडर,कहते है अब नही करेंगे गुंडई, भेज दो जेल में, अदालत में भी आवेदन कर कहते हैं भेज दो जेल में, उत्तर प्रदेश में अब कोई ऑर्गेनाइज क्रिमिनल नहीं, सबके नेटवर्क किए गए ध्वस्त, 2017 के पहले उत्तर प्रदेश में थी अराजकता, गुंडे मवाली बहन बेटियों को स्कूल के गेट पर खड़े होकर कसते थे फब्तियां, पहले जब घर पर आते थे रिश्तेदार तो पूछते थे बिजली रात की है या दिन की, अब तो जनरेटर और इनवर्टर की भी जरूरत नहीं, जिला मुख्यालय पर 24 घंटे व ग्रामीण क्षेत्र में 18 घंटे आती है बिजली, नगर पंचायत कुमारगंज चेयरमैन भाजपा प्रत्याशी चन्द्र बली सिंह के समर्थन में प्रचार करने बंवा तपोस्थली पहुंचे थे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक। इस मौके पर स्थानीय निवर्तमान विधायक बाबा गोरखनाथ , भापजा के जिला अध्यक्ष संजीव सिंह , व सुल्तानपुर के बल्दीराय ब्लाक प्रमुख शिव कुमार व समस्त पद अधिकारी उपस्थित रहे
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


