मां महाकाली कॉलेज की छात्राओं ने राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में जीते पदक

मां महाकाली कॉलेज की छात्राओं ने राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में जीते पदक
मिल्कीपुर अयोध्या।
वर्ल्ड मॉडर्न शोटोकन कराटे फेडरेशन द्वारा राज्य स्तर कराटे प्रतियोगिताओं का आयोजन 5 से 7 मई को लखनऊ के चौक स्टेडियम में किया गया था। जिसमें फैजाबाद,सुल्तानपुर जनपद के 8 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था और विभिन भार वर्ग में मेडल प्राप्त किया।
मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों में मां महाकाली विद्यालय की छात्रायें काजोल सिल्वर मेडल, जूही सिल्वर मेडल, विभा सिल्वर मेडल, कोमल ब्रॉन्ज मेडल और जिया ने ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। साथ ही सुल्तानपुर के अवधेश ब्रॉन्ज मेडल और आदिति श्रीवास्तव ने कांस्य पदक प्राप्त किया।
कराटे एसोसिएशन ऑफ सुल्तानपुर के सचिव गिरजा शंकर पांडे ने जानकारी दी कि कोच अभिनव कुमार पांडे की देख रेख में खिलाड़ियों ने प्रशिक्षण अभ्यास कर सफलता हासिल की।
खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर मां महाकाली भाले सुल्तान इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सूर्य बख्श सिंह गुड्डू , त्रिभुवन सिंह पब्लिक स्कूल के निदेशक प्रशांत सिंह, राधा रानी बालिका इंटर कॉलेज की प्रिंसिपल विंदू श्रीवास्तव, कुशल, नैतिक आदि ने बधाई दी।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


