राजकिशोर यादव को तिदुहटा सरपंच विक्रम नाथ शुक्ला द्वारा जान से मारने की दी गई धमकी

मैहर , राजकिशोर यादव को तिदुहटा सरपंच विक्रम नाथ शुक्ला द्वारा जान से मारने की दी गई धमकी , राजकिशोर ने लगाई मदद की गुहार।
इंडिया न्यूज दर्पण के लिए सतना से सुनील कुमार दाहिया की रिपोर्ट
मैहर के ग्राम पंचायत तिदुहटा सरपंच विक्रम नाथ शुक्ला विक्कू ने फोन पर दी धमकी भाजपा नेता विश्वनाथ तिवारी , बृजलाल कुशवाहा एवं राजकिशोर यादव को मां बहन की भद्दी भद्दी दी गालियां।
मिली जानकारी के अनुसार मैहर के ग्राम पंचायत तिदुहटा का यहां के सरपंच विक्रम नाथ शुक्ला विक्कू ने गांव के ही राजकिशोर यादव के फोन में एक साथ कई लोगों वरिष्ठ नेताओं पूर्व सरपंच और राजकिशोर यादव सहित को जान से मारने की धमकी देते हुए गंदी गंदी गालियां दी ।
मैहर कृषि उपज मंडी खरीदी केंद्र और वेयरहाउस सहित ट्रकों के फर्जी बिल लगाकर अधाधुंध सरकार को चूना लगाकर की गई काली कमाई और अब पंचायत में भी फर्जी बिल लगाकर सरकार के पैसे का कर रहे दुरुपयोग। 40 वर्षों से कृषि उपज मंडी सोसायटी में इन्ही का है कब्जा ।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।



