रात के अंधेरे में सदर एसडीएम सीपी पाठक ने बेसहारा जरूरतमन्दो व गरीबों को ठंड से बचाने के लिए कंबल वितरित किया!

सुल्तानपुर। 8 दिसम्बर 2023 को हांड कपाने वाली ठंड व शीतलहरी का प्रकोप दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है घना कोहरा के कारण दृष्यता लगभग शून्य हो रही है।
सदर एसडीएम सीपी पाठक ने अपने टीम के साथ शासन के दिशा निर्देश के क्रम में रात के अंधेरे में रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन,रेन बसेरा का जायजा लिया।
आधी रात को यह दरियादिली देख लोगो ने सराहना की, भीषण ठंड में कम्बल का सहारा पाकर बेसहारा लोगो के चेहरे खिल उठे।रेन बसेरा में अलाव भी जलवाया।
एसडीएम ने कहा कि भीषण ठंड के दृष्टिगत प्रशासन ने लेखपालों के माध्यम से जरूरतमंदों की सूची शीघ्र तैयार करने का दिशा- निर्देश जारी किया गया है।
उन्होंने बताया कि गरीबों को ठंड से बचाने के लिए प्रशासन प्रयासरत हैं। जल्द ही सभी गरीबों को कंबल मिलेंगे।
इस मौके पर नायब तहसीलदार दीपांकर, राजस्व निरीक्षक नगरअरुण कुमार तिवारी,संदीप ओझा इत्यादि मौजूद रहे।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


