घने जंगल में लावारिस हालत में मिली बाइक

अयोध्या।
हैरिंग्टनगंज-रेवतीगंज संपर्क मार्ग से आस्तिकन बसवार कला को जाने वाली प्रधानमंत्री सड़क से 50 मीटर अंदर घने जंगल में लावारिस हालत में बाइक मिली बाइक नम्बर UP44 W8615 खड़ी मिली। राहगीरों द्वारा बताया गया कि उक्त बाइक 3 दिनों से जंगल में खड़ी हुई है। बाइक का अगला पहिया गायब हुआ है। ग्राम वासियों ने मोटरसाइकिल स्वयं के साथ किसी प्रकार की अनहोनी होने की आशंका व्यक्त किया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची हैरिग्टनगंज पुलिस ने मोटरसाइकिल को कब्जे में लेकर हैरिंग्टनगंज पुलिस चौकी ले गए। दीवान और कांस्टेबल भानुप्रताप ने बताया मोटरसाइकिल के बारे में जानकारी प्राप्त की जा रही हैं अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है, जानकारी प्राप्त होते ही कार्रवाई की जाएगी।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


