डीएम ने संपूर्ण समाधान दिवस में तहसील पुवायां में फरियादियों की समस्या सुनी

शाहजहांपुर जिला अधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील पुवायां में फरियादियों की समस्या सुनी एवं कई शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया उन्होंने तहसील दिवस के दौरान अधिक संख्या में शिकायतें प्राप्त होने पर संबंधित जिलाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा की प्रतिदिन सभी अधिकारी शिकायत कर्ताओं की शिकायतों को गंभीरता से सुन कर उनका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण निर्धारित समय अवधि में किया जाना सुनिश्चित करें सात निस्तारित की गई शिकायतों का फॉलोअप भी करें तथा शिकायत कर्ता का निस्तारण के उपरांत फीडबैक भी अवश्य लें जिससे कि शिकायत कर्ता को एक ही समस्या के लिए बार-बार शिकायत करना ना पड़े संपूर्ण समाधान तहसील दिवस के दौरान अधिक शिकायतें राजस्व, पुलिस विभाग, प्रधानमंत्री आवास योजना, विद्युत, समाज कल्याण, राशन कार्ड, वृद्धावस्था पेंशन, भूलेख एवं कब्जा आदि सहित अन्य उपकरणों से संबंधित कुल 119 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें 4 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया
विमलेश कुमार पुवायां
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


