अयोध्याउत्तर प्रदेश

भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ अयोध्या इकाई द्वारा विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस का आयोजन

अयोध्या ।भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ अयोध्या इकाई द्वारा विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस का आयोजन जिला संगठन सचिव डॉक्टर अनिल कुमार तिवारी के आवास देवीगंजकदनपुर मिल्कीपुर पर मनाया गया। जिस के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनंतराम पांडे एवं जिलाध्यक्ष सूर्य कुमार मिश्र वजिला मुख्य महासचिव उमाशंकर मिश्रा रहे। अध्यक्षता जिला संगठन सचिव एवं संचालन मिल्कीपुर तहसील मुख्य महासचिव कृष्ण कुमार सिंह दिलीप ने किया।

मुख्य अतिथि श्री पांडे ने अपने संबोधन में कहा कि आज की पत्रकारिता और 20 साल पहले की पत्रकारिता में बहुत अंतर आ चुका है। इसलिए सभी पत्रकार साथियों को अपनी भूमिका एक स्वच्छ छवि के साथ देश राष्ट्र तथा समाज के उत्थान के लिए अपनी लेखनी को चलाने का सभी साथियों का आवाहन किया। प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ ही सोशल मीडिया को इंगित करते हुए उन्होंने कहा कि तथ्यात्मक खबरें ही चलाई जाएं जिससे समाज वह देश का हित सर्वप्रथम जुड़ा हो तथा हमारी पत्रकारिता कहीं से भी कलंकित ना हो सके। यही आज विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के लिए सच्चा प्रयास हमको करना है ।जिला अध्यक्ष सूर्य कुमार मिश्र ने कहा कि पत्रकार समाज का आईना है समाज देश के निर्माण में उसकी भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण है उन्होंने पत्रकार उत्पीड़न की बढ़ती घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यदि आप सभी तथ्यात्मक खबरें प्रकाशित करेंगे उसके बाद भी यदि आप सभी के ऊपर कोई उंगली उठाएगा तो महासंघ उसका जवाब देने के लिए सक्षम है आज इस बरसात के मौसम में भी सभी साथियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराया है आप सभी बधाई के पात्र हैं। जिला मुख्य महासचिव ने कहा कि संगठन को मजबूती ही हमारा एक उद्देश होना चाहिए। किसी के ऊपर किसी प्रकार की भी यदिविपत्ति आएगी तो संगठन आप के साथ खड़ा रहेगा ।इस अवसर पर तहसील सचिव मिल्कीपुर शिवाकांत तिवारी तहसील संदीप सचिव अखिलेश श्रीवास्तव रामू पांडे आदि पत्रकार उपस्थित रहे।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button