LIVE TVअन्तर्राष्ट्रीय
विधायक मलिंगा ने पोषाहार वितरण व्यवस्था पर लगाये गम्भीर आरोप,

राजू शर्मा ब्यूरो चीफ बाड़ी(धौलपुर)-
विधायक मलिंगा ने पोषाहार वितरण व्यवस्था पर लगाये गम्भीर आरोप,
आंगनबाड़ी केंद्रों पर वितरण होने वाले पोषाहार में हो रही धांधली,
मलिंगा का आरोप दो माह में सिर्फ एक माह वितरण होता है पोषाहार,
पोषाहार में सालों से चल रहा मिलीभगत का खेल,
गरीब बच्चो के निवाले को छीन रहे है कुछ एनजीओ,
उच्च अधिकारियों व नेताओ की है मिलीभगत से हो रही है करोड़ों की धांधली,
पूर्व में एक अधिकारी ने की थी जांच, कार्यवाही होने से पहले करवा दिया स्थानांतरण,
विधायक ने एसओजी से की मामले की जांच की मांग,
वही खुद मुख्यमंत्री से लिखित में करेंगे शिकायत,
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।



