उत्तर प्रदेशउन्नाव

लाल हरे रंगो पर मुझे मत तौलो,घर की हर इक छत पर सिर्फ तिरंगा हो

बीघापुर ब्लाक के सगवर परौरी मे हजरत जहान शाह बाबा का 60 वां उर्स के दौरान अकीदतमंदो ने मजार पर चादर चढ़ाकर अमन – चैन की दुआ मांगी। रात मे आयोजित जवाबी कव्वाली सुनने के लिये लोग रात भर जमे रहे।

उर्स के मेले मे लोगों ने लगी दुकानों पर जमकर खरीददारी की। बच्चों ने आसमानी झूले, रिग झूला आदि का लुफ्त उठाया। चाट व आइसक्रीम की दुकानों पर महिलाओं व बच्चों की भीड़ जुटी रही। रात को बदायू से आरिफ, दिल्ली से आलिया इंडियन के बीच शानदार जवाबी कव्वाली का मुकाबला हुआ।कव्वाल आरिफ ने वफ़ा दारी वतन से हो यही इस्लाम कहता है हम अपने हर इक दिल कोने से हिंदुस्तान रखते है।मेरे नबी भी देखा था इस वतन की तरफ,मेरे नबी को भी हिंदुस्तान प्यारा था। मेरे अल्लाह ये आरजू है मेरी कास पूरा मेरे दिल का अरमान हो

आदमी आदमी से मोहब्बत करे चाहे हिन्दू हो चाहे मुसलमान हो।लाल हरे रंगो पर मुझे मत तौलो,घर की छत पर सिर्फ तिरंगा हो।

कव्वाल आलिया इंडियन ने अपनी आंखों में चुरा लूं तुम्हें काजल बना लूं, एक नजर मुझको देखो तुम्हें अपना बना लूं, गजल सुनाकर वाहवाही लूटी। उन्होंने मौसम हसी था टूटकर बारिश बेहाल हुई, कल शाम तुजसे मिलने की ख्वाहिश बेहाल हुई.कव्वाली सुनाकर तालियां बटोरीं। आरिफ एवं आलिया ने गजल सुनाकर लोगों को झूमने पर मजबूर हुये।

पप्पू सिंह पूर्व ब्लाक प्रमुख ने कहा कि सालाना उर्स से हम सब भाईचारा है। इससे अमन की शान्ति मिलती है।

सरीफ मोहम्मद पूर्व प्रधान संरक्षक ने कहा कि हर वर्ष जहान शाह बाबा मेला लगता है और जहान शाह बाबा के दरबार मे हर धर्म लोग सिर रखकर अपनी मनोकामना मांगी।

निज़ाम अहमद अध्यक्ष ने बताया कि जहान शाह बाबा को हिन्दू हो चाहे मुसलमान भाई चादर चढ़ा कर अमन शांति एवं भाईचारा बनाये रखने की दुवाये मांगी।

इस अवसर पर जलील अहमद, मकदूम उर्फ लालाऊ, मो रिजवान, मो उस्मान, मो समरान आदि लोग उपस्थिति रहे।

रंजीत कुमार उन्नाव तहसील रिपोर्टर

इंडिया न्यूज़ दर्पण

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button