उत्तर प्रदेशबदायूं

डीएम ने संपूर्ण समाधान दिवस में सुनी जन शिकायत

बदायूँ : 07 जनवरी।

खतौनी में नाम दर्ज कराने को काफी समय से परेशान अभिषेक वार्ष्णेय ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर अपनी समस्या डीएम को बताई, जिसके बाद डीएम ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस प्रकार के लम्वित मामले प्राथमिकता के तौर पर निस्तारित किया जाए, जिससे फरियादियों को लम्बे समय तक परेशान न होना पड़े, डीएम के निर्देश के क्रम में कुछ ही समय के बाद फरियादी को खतौनी उपलब्ध करा दी जिसमें उसका नाम दर्ज हो गया। जिलाधिकारी मनोज कुमार ने अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ वर्मा, उप जिलाधिकारी प्रवर्धन शर्मा व अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ तहसील बिल्सी में शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में फारियादियों की शिकायतों को सुनकर अधिकारियों को गुणवत्तापूर्वक एवं समयवद्ध निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं। डीएम ने समस्त संबंधित विभागीय अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। शिकायतों के निस्तारण में किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए। उन्होनें फरियादियों की फरियाद एक-एक कर सुनी और उनके निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होनें कहा कि जनसमस्याओं का निस्तारण शासन की प्राथमिकताओं में है सभी अधिकारी रूचि लेकर गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण सुनिश्चित करे। शिकायतों के निस्तारण में पारदर्शिता, गुणवत्ता एवं समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा जाए। सम्पूर्ण समाधान दिवस में 121 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 12 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। इस अवसर पर सीएमओ, एसडीएम बिल्सी, डीएफओ सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।

बदायूं से ब्यूरो चीफ योगेश कुमार की रिपोर्ट

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button