कुशीनगर:दंगा नियंत्रण के लिए पुलिस कर्मियों ने किया अभ्यास

ब्यूरो रिपोर्ट सत्येंद्र कुमार दुबे कुशीनगर।
कुशीनगर:दंगा नियंत्रण के लिए पुलिस कर्मियों ने किया अभ्यास।पडरौना। नगर निकाय चुनाव में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने और आपात परिस्थितियों से निपटने की तैयारियों के लिए एसपी के नेतृत्व में पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में शुक्रवार को दंगा नियंत्रण का अभ्यास कराया गया।एसपी ने पहले दंगा नियंत्रण शस्त्र से निशाना साधा। इसके बाद थानेदारों और पुलिस कर्मियों ने अभ्यास किया।
एसपी ने कहा कि पुलिस कर्मी सदैव मानसिक एवं शारीरिक रूप से तत्पर रहें। दंगा नियंत्रण के समस्त उपकरण सक्रिय रखें, ताकि किसी भी आपात परिस्थिति से निपटा जा सके। भीड़ के आकस्मिक एकत्र होने या घटना होने पर उत्पन्न हुए रोष से लोगों के अवैधानिक रूप से एकत्र होने और बलवाइयों को तितर-बितर करने के लिए एंटी रायट ड्रिल का प्रयोग किया जाता है।पुलिस कर्मियों को दंगा नियंत्रण कि लिए रबर व बुलेट गन, लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोले, एंटी राइट गन, टीयर गैस गन का अभ्यास कराया गया। इस दौरान एएसपी रितेश कुुमार सिंह, सीओ कुंदन सिंह, सदर कोतवाल राजप्रकाश सिंह, नेबुआ नौरंगिया के थानाध्यक्ष अतुल श्रीवास्तव, जटहां बाजार के राजकुमार बरवार सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


