महिला मार्निंग वाकर्श की सुरक्षा को लेकर किया जागरूक

कानपुर महानगर उत्तर प्रदेश
नारी सुरक्षा,नारी सम्मान के लिए चलाए जा रहे अभियान मे शुक्रवार को एंटी रोमियो टीम ने क्षेत्र के स्कूल,पार्क व सड़क पर छात्राओं और महिलाओं की सुरक्षा के लिए जागरूक किया ।
*कानपुर नगर*: कमिश्नरेट पुलिस थाना पनकी क्षेत्र के स्कूलों,पार्को एवं सड़कों पर महिला पुलिस का सख्त पहरा दिखाई दिया । क्षेत्र के पार्क,पाटनी पार्क,सी ब्लॉक,दुर्गा पूजा पार्क,बी ब्लॉक में महिला मॉर्निंग वाकरों से संवाद कर मनचलों व अराजकतत्वों से निपटने के लिए जागरूक किया गया । साथ ही महिला उत्पीड़न रोकथाम व उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करते हुए महिला पुलिस टीम ने विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों पर विषम परिस्थिति में फोन करके महिला पुलिस से मदद ली जा सकती है ।
इस दौरान टीम ने श्रीराम स्कूल,वीरेंद्र स्वरूप, महावीर स्कूल ,मदर टेरेसा स्कूल आदि चौराहों व सड़कों पर घूम रहे लोगों को रोककर पूछताछ भी की । आम जनमानस के बीच सुरक्षा का माहौल बनाकर लोगों के प्रति अच्छी भावना जागृत करने का कार्य किया गया ।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


