चौकी में नए भवनों का निर्माण CO ने कोतवाल के साथ किया भूमिपूजन

चौकी इंचार्ज शुजागंज द्वारा कराया जा रहा चौकी में नए भवनों का निर्माण CO ने कोतवाल के साथ किया भूमिपूजन
रूदौली(अयोध्या)।
रूदौली कोतवाली की पुलिस चौकी शुजागंज में चौकी को विस्तार एवं सुंदर रूप देने की नीयत से चौकी प्रभारी शुजागंज विनय कुमार यादव द्वारा चौकी में आरक्षी बैरिक सहित अन्य कमरों का निर्माण कराया जा रहा है जिसका भूमिपूजन CO रूदौली सत्येंद्र भूषण तिवारी ने पूजा अर्चना के बाद विधि विधान से किया।
बता दें कि काफी अर्से पहले बनी पुलिस चौकी शुजागंज में आरक्षी बैरिक सहित अन्य सुविधाओं की व्यवस्था नही थी तमाम चौकी प्रभारी आये गए लेकिन किसी ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया।
वर्तमान समय मे चौकी का प्रभार देख रहे तेजतर्रार उपनिरीक्षक विनय कुमार यादव द्वारा इस कार्य की शुरुवात की गई और CO रूदौली सत्येंद्र भूषण तिवारी ने भूमिपूजन के बाद पहली ईंट रखी और निर्माण कार्य शुरू हो गया इस दौरान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रूदौली देवेंद्र प्रताप सिंह भी मौजूद रहे।
चौकी इंचार्ज के इस कार्य की क्षेत्र के लोगों सहित चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने सराहना की और उनके प्रति आभार प्रकट किया।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


