जिलाधिकारी कीअध्यक्षता में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान

जिलाधिकारी कीअध्यक्षता में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं नियमित टीकाकरण हेतु जनपद स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक संपन्न
नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करने पर एमओआईसी प्रमाण पत्र देकर जिलाधिकारी ने किया सम्मानित।
शाहजहाँपुर/दिनांक 27.04.2023/जिलाधिकारी श्री उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की द्वितीय साप्ताहिक समीक्षा बैठक एवं नियमित टीकाकरण हेतु जनपद स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक संपन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि शासनादेश के प्रविधानों के अनुसार अभियान को सम्पूर्ण रूप से पूरे जनपद में संचालित कराया जाये। उन्होने कहा कि विभिन्न विभागों के लिये जिन दायित्वों एवं कार्याे का निर्धारण किया गया है वह उसे समय से पूर्ण कराते हुये रिपोर्ट प्रेषित करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने बताया कि संचारी रोग तथा दिमागी बुखार पर सफलतापूर्वक नियंत्रण पाने के लिये इस विषय पर एक सम्पूर्ण सोच के साथ सम्बन्धित विभागों के मध्य उचित समन्वय होना अत्यंत आवश्यक है इंडिया न्यूज़ दर्पण से रिपो अवनीश कश्यप
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


