उत्तर प्रदेशसीतापुर
Trending

महर्षि दधीचि की पावन तपो भूमि पर कस्बा निश्रित के स्टेशन रोड पर स्थित स्व. यशोदा पीजी कालेज

मिश्रित सीतापुर

महर्षि दधीचि की पावन तपो भूमि पर कस्बा निश्रित के स्टेशन रोड पर स्थित स्व. यशोदा पीजी कालेज में आज स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे नगर विकास राज्य मंत्री व विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे क्षेत्रीय विधायक का विद्यालय प्रवंधक व्दारा माल्यार्पण कर प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । इस मौके पर राज्य मंत्री ने विद्यालय में पढ़ने वाली 138 छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किया । बीते समय प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्किल इंडिया के तहत छात्र छात्राओं को स्मार्ट फोन देने की घोषणा की थी। जिसके तहत कस्बा मिश्रित के स्व. यशोदा पीजी कालेज के हाल में आयोजित समार्ट फोन वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे नगर विकास राज्य मंत्री राकेश राठौर गुरू व विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय विधायक रामकृष्ण भार्गव और उपजिलाधिकारी अनिल कुमार , सीओ शुशील कुमार यादव ने 138 छात्राओं को स्मार्ट बितरित किया । इस दौरान उन्होंने सभी छात्राओं से अपील की कि वह इस स्मार्ट फोन का सदुपयोग करें । तभी इस स्मार्ट फोन और सरकारी योजना का उद्देश्य पूर्ण हो सकेगा । इस मौके पर विद्यालय के प्रवंधक व्दारा सभी पत्रकारों को अंग वस्त्र व डायरी पेन देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर पीजी कालेज केयर टेकर प्रमोद वैश्य , भाजपा मंडल अध्यक्ष भास्कर मिश्र , मनोज पांडेय , वरिष्ठ कवि एवं पत्रकार जगजीवन मिश्र , सांसद प्रतिनिधि देवेन्द्र नंद के साथ ही विद्यालय के सभी शिक्षक , शिक्षिकाऐं उपस्थित रही ।

स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम समांपन के बाद राज्य मंत्री व क्षेत्रीय विधायक ने नगर पालिका कार्यालय का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान सफाई कर्मचारियों की संख्या कम मिली । जिसे पूरी करने की हिदायत दी । तथा प्रति दिन साफ सफाई कराने के निर्देश दिया । कहा कि इस समय मिश्रित नैमिषारण्य का सौन्दरीकरण कार्य चल रहा है । जिससे प्रति दिन वीआइपी लोगो का आजा जाना बना रहता है । उनको कोई असुविधा न होने पाए ।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button