संदिग्ध परिस्थितियों में 19 वर्षीय युवती की मौत

बीकापुर । संदिग्ध परिस्थितियों में 19 वर्षीय युवती की मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार इनायत नगर थाना
क्षेत्र के सोहवल सलोनी गांव की रहने वाले फागूराम की 19 वर्षीय पुत्री ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना को लेकर परिवार में कोहराम मचा है। जानकारी होते ही परिजन बीकापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। बताया गया कि सोहवल सलोनी निवासी फागूराम की पुत्री नंदिनी (19) बुधवार की दोपहर में घर के भीतर दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय परिवार के लोग काम करने गए थे। इसकी जानकारी होते ही परिजन उसे बीकापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। तथा मेमो द्वारा सूचना कोतवाली पुलिस को भिजवा दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्य विधिक कार्यवाही करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस भेज दिया है ।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


