SMPS Inter college के 5 होनहार विद्यार्थियों ने U.P Board के हाईस्कूल परीक्षा में टॉप किया

SMPS Inter college के 5 होनहार विद्यार्थियों ने U.P Board के हाईस्कूल परीक्षा में टॉप किया ।
अयोध्या जिले के तहसील बीकापुर के ग्राम सभा विट्ठल पुर SMPS Inter college के 5 होनहार विद्यार्थियों ने अपने स्कूल और अपने क्षेत्र का मान बढ़ाया और हाई स्कूल की परीक्षा में टॉप किया जिनमें से नंबर 1 पर हिमांशी प्रजापति ,पिता का नाम जग प्रसाद प्रजापति ग्राम सभा मितौली खिद्दीरपुर के रहने वाले उनकी बेटी ने 93% नंबर ला कर अपने स्कूल का और क्षेत्र का नाम रोशन किया है । दूसरे नंबर पर प्रशांत उपाध्याय 91% पिता का नाम छैल बिहारी उपाध्याय गांव भुलईपुर , तीसरे नंबर पर गौरी दुबे 91% पिता का नाम संजय दुबे गांव उत्तरपरे और चौथे नंबर पर प्राची पाल 90.33% पिता चंद्रिका पाल ग्रामसभा चौरे बाजार , पांचवे नंबर पर आयुष मिश्रा 88.16% पिता उमेश मिश्रा ग्रामसभा बैंती कला के रहने वाले सभी विद्यार्थियों ने हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में टॉप करके अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। संवाददाता भानु प्रताप बीकापुर अयोध्या इंडिया न्यूज़ दर्पण
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


