
संवाददाता अय्यूब आलम
पुलिस अधीक्षक महोदय गोण्डा आकाश तोमर ने नगर निकाय चुनाव 2023 के दृष्टिगत अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री मे संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षो को दिये थे।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना कटराबाजार पुलिस द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान गंगादीन नहर पुलिस के पास से अभियुक्त मुमताज अहमद पुत्र गुलाम रसूल नि0 ग्राम गंगादीनपुरवा मौजा वीरपुर थाना कटराबाजार जनपद गोण्डा को हेड का0 अखिलेश्वर शर्मा व कास्टेबल सेवक राम द्वारा गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 किलो 250 ग्राम नाजायज गांजा बरामद किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध थाना कटराबाजार में एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


