उत्तर प्रदेशबलरामपुर
Trending

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में नीति आयोग के सूचकांक प्रगति की समीक्षा बैठक सम्पन्न

बलरामपुर। जनपद में जिलाधिकारी डॉ० महेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में नीति आयोग द्वारा शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, पोषण, कृषि, वित्तीय समावेशन, स्किल डेवलपमेंट आदि क्षेत्रों में निर्धारित सूचकांकों पर प्रगति की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने स्कूल चलो अभियान के तहत शत-प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित कराए जाने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि शिक्षा हर बच्चे का मौलिक अधिकार है। कोई भी बच्चा शिक्षा के अधिकार से वंचित नहीं होना चाहिए। उन्होंने आकांक्षात्मक विकास खण्डों में लोगों की आय बढ़ाए जाने के लिए कुक्कुट पालन, बकरी पालन, डेयरी उत्पादों आदि को प्रोत्साहित किए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इसके लिए सम्बन्धित अधिकारी कार्ययोजना बनाएं।
इस दौरान नीति आयोग द्वारा दिए गए धनराशि से निर्माण कार्यो की भी समीक्षा की गई। उन्होंने सभी निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखे जाने का निर्देश दिया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० सुशील कुमार, परियोजना निदेशक डीआरडीए सीपी श्रीवास्तव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कल्पना देवी, डीपीओ निहारिका विश्वकर्मा, डीडी कृषि प्रभाकर सिंह, डीसी उद्योग राजेश पान्डे व अन्य सम्बन्धित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट– बी०पी० बौद्ध
ब्यूरो चीफ बलरामपुर

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button