धीरेन्द्र कुमार झा ने पंजाब नेशनल बैंक मंडल प्रमुख, सीतापुर का कार्यभार संभाला

धीरेन्द्र कुमार झा ने पंजाब नेशनल बैंक मंडल प्रमुख, सीतापुर का कार्यभार संभाला
पंजाब नैशनल बैंक के धीरेन्द्र कुमार झा, सहायक महाप्रबंधक ने मंडल कार्यालय सीतापुर के मंडल प्रमुख का कार्यभार ग्रहण किया | श्री धीरेन्द्र कुमार झा इससे पूर्व सहायक महाप्रबंधक ऋण विभाग, अंचल कार्यालय लखनऊ के पद पर कार्य कर चुके हैं |
मंडल कार्यालय सीतापुर में मंडल प्रमुख के कार्यभार सम्हालते ही इस अवसर पर उन्होंने लाला लाजपत राय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और वहां उपस्थित सभी स्टाफ़ एवं ग्राहकों के सम्बोधन करते हुए कहा कि उत्कृष्ट ग्राहक सेवा ही हमारे बैंक की प्राथमिकता है | क्षेत्र के चौमुखी विकास के लिए हमारा बैंक अपना पूरा प्रयास करेगा तथा सभी सरकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुँचाने में अपनी भूमिका का पूर्ण निर्वहन करेगा |
ज्ञातव्य हो कि मंडल सीतापुर के अंतर्गत कुल 64 शाखाएं आती हैं जोकि कुल 5 जिले – जिला सीतापुर, जिला हरदोई, जिला लखीमपुर, जिला बहराईच व जिला श्रावस्ती में हैं |
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


