
–जनता जिताएगी रिकार्ड मतों से-हमने हमेशा भाईचारे की राजनीति की
गोला गोकरणनाथ खीरी। सोमवार को शहर के ईदगाह मोहल्ला, मथुरानगर से बाईपास और मोहम्मदी रोड पर दौरा कर अपने पच्छ में मतदान करने की अपील की। जनता ने सर पर हांथ रख कर आशीर्वाद दिया। जनता का जो प्यार मिल रहा है उससे अभिभूत हूं।
इस बार निर्दलीय रूप में प्रत्याशी वैद्य राम जी रस्तोगी अपने जोर शोर से प्रचार में लगे हैं, वह रोज जनता के बीच पहुंच रहे हैं। उनके कुशल वयवहार से जनता खुशी से उनको आशीर्वाद दे रही है। वैद्य जी का कहना है की इस बार शहर की जनता बदलाव करना चाह रही है। शहर के लोगों को मेरे बारे में पता है, मैने कभी जात पात और भेदभाव की राजनीति नही की। हमेशा अपने गोला की जनता के दिलों में रहा हूं। जनता ने एक बार सभासद बनाया था वो भी रिकार्ड मतों से, पूरे जिले में ऐसी जीत किसी ने भी नही बल्कि हमनें दर्ज की थी। इस बार पालिका अध्यक्ष के रूप में जनता रिकार्ड मतों से जिताएगी मुझे पूरा भरोसा है। मैंने शहर के लोगों को भरोसा दिलाया है कभी वो उनके सम्मान में कमी नहीं आने देंगे।
इस मौके पर सरदार रतन सिंह, सरोज कुमार, बांकेलाल, नीरज गुप्ता, मनमोहन रस्तोगी, बलराम गुप्ता, अजीत कुमार, दिव्य राठौर, आशीष कुमार, मोनू, शुखवीर, हेमा देवी, सरोजनी, मुन्नी देवी, आनंद, हिमांशु, कुलजीत, पप्पू, रेखा, याकूब अंसारी, अंशु, मुर्शलीन, नन्हें, सलमान, गुफरान खान समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।….
जिला संवाददाता सियाराम की खास रिपोर्ट विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें 9415 52 1961
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


