
कुशीनगर: बसपा नेता के बेटे की मौत के मामले में पुलिस निकलवा रही सीडीआर।पडरौना। रामकोला थाना क्षेत्र के बिहुली निस्फी गांव के निवासी बसपा नेता सुरेश चंद्र भारती के 20 वर्षीय पुत्र की संदिग्ध हाल में हुई मौत का राज खोलने के लिए पुलिस सीडीआर (कॉल डिटेल रिकॉर्ड) निकलवा रही है।क्योंकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भले ही उसकी मौत हैंगिंग बताई गई है, लेकिन पुलिस की छानबीन में पता चला है कि युवक का शुक्रवार की देर रात किसी के साथ फोन पर विवाद हुआ था और सुबह उसका शव मिला। युवक ने फोन पर किस-किस से बात की, यह जानने के लिए पुलिस सीडीआर निकलवा रही है। इस मामले में पुलिस कुछ लोगों से पूछताछ भी कर रही है।
बसपा के गोरखपुर के पूर्व जोन इंचार्ज एवं बिहुली निस्फी निवासी सुरेश चंद भारती ने पुलिस को बताया था कि शुक्रवार को वह परिवार के साथ गोरखपुर में एक रिश्तेदार के घर शादी में शामिल होने गए थे। घर पर उनके छोटे भाई सुभाष, उनकी पत्नी सरोज भारती तथा 20 वर्षीय बेटा जयसेन थे। शुक्रवार की रात में खाना खाने के बाद जयसेन के चाचा दूसरे कमरे में सोने चले गए। जयसेन अपने कमरे में सोने चला गया। वह आधी रात तक मोबाइल फोन पर किसी से तेज आवाज में बात करता रहा। सुबह जब उसकी चाची कमरे में झाड़ू लगाने गईं तो जयसेन का शव दरवाजे के पास फंदे से लटका हुआ मिला था। उसके गले में रस्सी का फंदा था। महिला ने यह बात अपने पति सुभाष को बताई थी। सुभाष ने कमरे में पहुंचकर गले की रस्सी खोला, तब तक जयसेन की मौत हो गई थी। उन्होंने इसकी सूचना अपने बड़े भाई सुरेश चंद्र भारती को दी थी।मोबाइल के जरिए खुलेगा मौत का कारण
बसपा नेता के बेटे का संदिग्ध परिस्थिति में शव मिलने पर उसके पिता ने पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है। उन्होंने इस मामले की जांच के लिए गुहार लगाई है। पुलिस इस मामले में मृतक के मोबाइल नंबर का सीडीआर निकलवा रही है। वहीं, शुक्रवार की देर रात में युवक के पास कितने मोबाइल चालू हालत में थे। उन व्यक्तियों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है।युवक के मोबाइल फोन में कई कॉल आए थे
मृतक के पिता ने पुलिस को बताया कि जब वह अपने बेटे का मोबाइल चेक किए तो उसमें शुक्रवार की देर रात तक कई संदिग्ध कॉल आई थी। उन नंबरों पर कई मिनट तक बात किया था। पुलिस इन बिंदुओं पर भी जांच कर मौत का कारण पता करने में जुटी हुई है। युवक की मां सरोज भारती ने बताया कि जनले रहतीं कि बाबू दुनिया से चल जईहन, त हम अपने साथे शादी में ले गईल होतीं। उन्होंने बताया कि उनका बड़ा बेटा घर की रखवाली के लिए रुक गया था, जबकि घर के सदस्यों ने उसे साथ चलने के लिए कहा था।युवक की मौत फंदा लगाने से हुई है। कारण पता करने के लिए युवक के मोबाइल फोन नंबर का सीडीआर निकलवाया जा रहा है। अखिलेश कुमार सिंह, थानाध्यक्ष, रामकोला कुशीनगर
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


