05 कुंटल 25 किलोग्राम अवैध गांजे के साथ दो अंतर्राज्यीय अभियुक्त गिरफ्तार।

01करोड़ 70 लाख अनुमानित कीमत।
संवाददाता मोहित सैन, मथुरा।
मथुरा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा के निर्देशन में व स्पेशल टास्क फोर्स के कुशल नेतृत्व में 02 सक्रिय अंतर्राज्यीय अवैध गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया।
थाना जैत पुलिस व थाना जैत पुलिस ने मुखवीर की सूचना पर चौमा स्थित सत्तार होटल के पास से अंतर्राज्यीय 02 तस्करों को गिरफ्तार किया। जिनके पास से 05 कुंटल 25 किलोग्राम गांजा बरामद किया। जिसकी अनुमानित कीमत करीब 01 करोड़ 70 लाख बताई गई।
मुखविर की सूचना पर थाना जैत व रिवार्डेड टीम ने सत्तार होटल के पास से भरी मात्रा में एक ट्रक व टवेरा गाड़ी से अवैध गांजे की 05 कुंटल 25 किलोग्राम गांजे के साथ बाबू पुत्र महेंद्र, तराश मंदिर वृंदावन व बिलाल पुत्र निजाम, मथुरा दरवाजा को गिरफ्तार किया। वही इनके 02 साथी राकेश पुत्र सावरे, सी एफ सी चौराहा व मोहन शर्मा गोरखपुर मौका पाकर फरार हो गए।सख्ती से पूछताछ में बताया अवैध गांजे की खेप उड़ीसा से लाकर हरियाणा, राजस्थान, यू० पी० में टवेरा गाड़ी से फुटकर कर बेचते थे।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


