अयोध्याउत्तर प्रदेश
Trending

पत्रकार की पत्नी के साथ की गई टप्पेबाजी

अयोध्या – रौनाही थाना क्षेत्र के सारंगापुर निवासी जिले के वरिष्ठ पत्रकार जयप्रकाश सिंह की अनुपस्थिति में अपराह्न लगभग 3:00 बजे दो युवक उनकी पत्नी व बेटी को बरगलाकर ज्वेलरी साफ करने वाला विम बार का प्रचार करने के बहाने घर के सारे जेवरात लेकर रफूचक्कर हो गए। जयप्रकाश सिंह ने बताया कि दोपहर लगभग 3:00 बजे के करीब घर में जब केवल महिलाएं ही थी तो दो युवक नीली पल्सर बाइक से आए। एक युवक घर से थोड़ी दूर बाइक पर ही बैठा रहा तथा दूसरा घर के सामने पहुंचा तो उनकी पत्नी से पाउडर का प्रचार करते हुए कहा कि यह पाउडर ज्वेलरी को तुरंत साफ कर देता है तथा शीघ्र ही यह लांच होने वाला है, आप लोग चाहे तो साफ करके देख ले तुरंत साफ कर देता है।
इस बात से प्रभावित होकर जयप्रकाश सिंह की पत्नी व बेटी ने धीरे-धीरे मंगलसूत्र, सोने का कंगन, दो अंगूठी, ईयर रिंग पायल बिछिया सहित लगभग दो लाख की ज्वेलरी लाकर साफ करने के लिए युवक के सामने रख दिया। उक्त युवक ने कुछ देर ज्वेलरी साफ करने का उपक्रम करते हुए गर्म पानी की मांग की इस पर पत्रकार की पत्नी पानी गर्म करने चली गई तब तक दोनो युवक सारा जेवर समेट फरार हो गए। पहले तो महिलाओं को कुछ समझ नहीं आया बाद में गुहार लगाने पर जब तक मोहल्ले वासी इकट्ठा होते दोनों युवक काफी दूर निकल चुके थे। फोन के जरिए जयप्रकाश सिंह को सूचना मिलने पर उन्होंने सतीचौरा चौकी इंचार्ज रवीश कुमार व एसएसपी मुनिराज जी को फोन के जरिए सूचना दी तथा घटना की रिपोर्ट लिखाने के लिए रौनाही थाने पहुंच गए।
अयोध्या से इंडिया न्यूज़ दर्पण के साथ अमर सिंह

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button