
यूपी में योगी सरकार कानून व्यवस्था को लेकर बहुत ही गम्भीरता से काम कर रही है अपराध को रोकने के लिए आये दिन कोई न कोई नए फरमान जारी किए जाते हैं।कहा जाता है कि यूपी में इस सरकार में गुंडे माफिया थर थर कांप रहे हैं।लेकिन यूपी का एक जिला शाहजहांपुर भी है जहाँ गुंडे माफियाओं के कांपने की बात तो बहुत दूर एक अदना सा चोर पुलिस चौकी के पास खड़ी एक बाईक को चोरी कर ले गया।जानकारी होने पर पुलिस के होश उड़ गए।बहुत प्रयासो के बाद चोर का सीसीटीवी फुटेज तो मिल गया जिसमें वह बाईक को ले जाते हुए देखा जा सकता है लेकिन अभी तक पुलिस की पकड़ से दूर है।
पूरा मामला शाहजहांपुर के थाना सदर बाजार क्षेत्र की बहादुरगंज पुलिस चौकी का है।जहाँ सुबह करीब 9 बजे शहर कोतवाली क्षेत्र के आनंदपुरम के रहने वाले अनूप सिंह ने अपनी बाईक को चौकी के पास खड़ा कर दिया और सामने लगी सब्जी की आढ़त से सब्जी खरीदने चले गए।वापस लौटने पर बाईक नही थी।इस पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी कि वह अपनी बाईक लेकर आया था जो अब नही है।फिलहाल पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज मिलने के बाद से चोर को ढूंढने में लगी है।
तहसील रिर्पोटर अमन शर्मा
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


