प्रधान और प्रधान के गुर्गों ने गरीब महिला को और उसके परिवार को मारकर किया लहूलुहान

अयोध्या
अयोध्या धर्मनगरी में प्रधान और प्रधान के गुर्गों ने गरीब महिला को और उसके परिवार को मारकर किया लहूलुहान धारदार हथियार से मामला दौलतपुर ग्रामसभा पूरा कलंदर थाना का बताया जा रहा है दारू के नशे में धुत प्रधान के गुर्गों ने महिला के साथ किया छेड़खानी सूत्रों की माने तो मुर्गे की गोश्त बनाने को लेकर हुआ था बवाल
मारने वाली नाटे निषाद वह मंगरु निषाद ग्राम प्रधान मंसाराम निषाद ने मुठ रूम निषाद सन ऑफ रामखेलावन निषाद को मारा देर रात मुर्गी का कोर्स लेकिन मोटू के घर पहुंचे उसे बनाने के लिए कहने लगे उसकी वाइफ ने मना करते हुए कहा कि मैं नहीं बनाऊंगी रात बहुत हो गया है तो बदतमीजी से बात की दारू के नशे में थी गाली भी दिया छेड़छाड़ भी किया मंसाराम निषाद ने उसके बाद नाते निषाद ने गड़ा से उसके सर पर मार दिया उसके बाद मंसाराम निषाद ने उसके पेट पर चाकू से मार दिया थाना पुरा कलंदर में दिया गया तहरीर अभी तक पुलिस ने नहीं किया कोई कार्रवाई
संवाद सूत्र
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


