उत्तर प्रदेशशाहजहांपुर
Trending

ठंड से जूझता हुआ एक दिव्यांग कोतवाली पहुंचा तो प्रभारी राजकुमार शर्मा ने आनन-फानन में उसे ओढ़ने को दिया कंबल।

शाहजहांपुर

ठंड के गिरते हुए पारे के चलते आमजन को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है या फिर साधनहीन हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारियों को लगातार निर्देशित किया जा रहा है कि जरूरतमंदों को गर्म कंबल उपलब्ध कराए जाए लेकिन उनका यह आदेश अभी तक हवा हवाई ही साबित हो रहा है।
हाल ही में तहसील प्रशासन को कंबल वितरण करने के लिए दिए गए थे लेकिन संख्या इतनी कम थी कि जरूरतमंदों के आगे यह सरकारी कंबल ऊंट के मुंह में जीरा ही साबित हुए।अब इसके बाद आगे कंबल वितरण कब होगा इसके कोई भी आसर दिखाई नहीं दे रहे हैं।गुरुवार को आवास कॉलोनी निवासी दिव्यांग कल्लू कंबल की आस लेकर तहसील में पहुंचा लेकिन उसे वहां पर कंबल नहीं दिया गया और कहा गया कि अब खत्म हो गए हैं।दिव्यांग कल्लू कंबल की आस लेकर कोतवाली जब पहुंचा तो प्रभारी राजकुमार शर्मा ने दिव्यांग को आनन-फानन में गर्म कंबल देकर हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button