उत्तर प्रदेशगाजियाबादराजनीतिराज्य

जनपद गाजियाबाद नगर पालिका लोनी समाजवादी पार्टी से नेता उमेद पहलवान की पत्नी हसीना का हुआ टिकट

जनपद गाजियाबाद नगर पालिका लोनी समाजवादी पार्टी से नेता उमेद पहलवान की पत्नी हसीना का हुआ टिकट

इंडिया न्यूज़ दर्पण गाजियाबाद ब्यूरो नरेंद्र बंसल

शुक्रवार को सपा नेता उम्मेंद पहलवान ने लक्ष्मी गार्डन कॉलोनी स्थित अपने कैंप कार्यालय पर प्रेस वार्ता का आयोजन किया। पत्रकारों के रूबरू होते हुए सपा नेता ने लोनी नपा अध्यक्ष पद के लिए उनकी धर्मपत्नी हसीना इदरीसी का टिकट हो जाने की बात पर मोहर लगाते हुए कहा कि पार्टी सुप्रीमो माननीय अखिलेश यादव ने एक कार्यकर्ता को प्रत्याशी बनाकर हर कार्यकर्ता का मनोबल बढ़ाया है। जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है। पार्टी प्रत्याशी हसीना इदरीसी ने लोनी से उन्हे चेयरमैन प्रत्याशी घोषित करने पर पार्टी आलाकमान के प्रति आभार व्यक्त करते हुए प्रेस वार्ता का क्रम आगे बढ़ाया। इस मौके पर बगल में बैठे उनके पति उम्मेंद पहलवान ने कहा कि पार्टी ने उन पर विश्वास जताया है जिस पर हम पूरी तरह खरे उतरेंगे। हमें पूरा विश्वास है कि लोनी की जनता विकास कार्य कराने वालों को वोट देगी ना कि जुमले घड़ने वालों को! जिसका जीता जागता सबूत सन 2012 से 17 के दौरान जब सपा की सरकार थी और वह जीडीए सदस्य थे. हमने लोनी क्षेत्र में लगभग 1हजार करोड़ के विकास कार्य कराएं. जिनमें सड़क, खड़ंजे, पानी, बिजली और डिवाइडर बनवाए जाना आदि शामिल है। जबकि20 17 के बाद जब भाजपा की सरकार थी. उस दौरान यहां विकास कार्य के लिए जरूरतनुसर पैसा नही दिया गया और जो मिला, उससे होने वाले विकास कार्य उन्हीं की पार्टी के दो प्रतिनिधियों के बीच रही राजनैतिक लड़ाई की भेंट चढ़ गये। उम्मेद ने कहा कि जनता आगे भी विकास के नाम पर वोट देकर हमे भारी बहुमत के साथ अपना विजयी रूपी आशीर्वाद देगी। गठबंधन के मामले में किए गए एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि लोनी में 195000 मुस्लिम मतदाता है जिनमें लगभग 65000 मतदाता उनके अपने इदरीसी समाज से हैं जबकि मुस्लिम मतदाताओं की संख्या करीब 16- 17 हजार है, इसे नाते यहां गठबंधन से सपा प्रत्याशी का हीं हक बनता था। उन्होंने गठबंधन से विधायक बने मदन भैया से मिलने की बात कहते हुए कहा कि हमें पूरी आशा है कि वह चुनाव में हमारे साथ खड़े रहेंगे। सपा प्रत्याशी हसीना इदरीसी से उनके पति को जेल भेजे जाने के मामले में किए गए सवाल पर उन्होंने अपनी रूंधी आवाज बोली कि वह कोई बुरा वक्त था जो उनके पति को निर्दोष होते हुए भी जेल जाना पड़ा, उस दौरान की दु:ख भरी घड़ी वह कभी भुला नहीं पाएंगी और यह कहते-कहते उनकी आंखों में आंसू झलक आये और आगे कुछ ना बोलते हुए सभी उपस्थित जनों के प्रति आभार प्रकट किया।

प्रेस वार्ता के दौरान प्रमुख रूप से नगर अध्यक्ष हसमुद्दीन इदरीसी, पूर्व नगर अध्यक्ष इस्लामुद्दीन मलिक, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अल्पसंख्यक कमरुद्दीन सैफी, युवा ब्रिगेड कार्यकारिणी सदस्य सिराज सैफी, अशफाक सभासद, डॉ सुमेर मलिक, आशिफ सलमानी, इमरान, विजेंद्र शर्मा, सुमित व विजेंद्र शर्मा पूर्व सभासद आदि के अलावा अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button