उत्तर प्रदेशक्राइमगाजियाबाद

कमिश्नरेट गाजियाबाद थाना ट्रॉनिका सिटी पुलिस द्वारा राजेश गर्ग व्यक्ति की हत्या का किया खुलासा

कमिश्नरेट गाजियाबाद थाना ट्रॉनिका सिटी पुलिस द्वारा राजेश गर्ग व्यक्ति की हत्या का किया खुलासा

दूसरी पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की हत्या निशानदेही पर आला कत्ल ईंट व दरांती बरामद

इंडिया न्यूज़ दर्पण गाजियाबाद ब्यूरो नरेंद्र बंसल

दिनांक  21-2-2023 को थाना ट्रॉनिका सिटी गाजियाबाद पर
आवेदिका श्रीमती लाल देवी उर्फ बबीता पत्नी राजेश गर्ग मृतक निवासी सुधीर एनक्लेव सैंपल हाउस राम पार्क थाना ट्रॉनिका सिटी गाजियाबाद के द्वारा अपने पति श्री राजेश गर्ग के घर से दिनांक 17-02-2023 को रात्रि करीब 8:30 बजे शादी में जाने की कहकर तथा घर वापस नहीं आने के संबंध में रपट नंबर 054 समय 18:15 बजे पर गुमशुदगी दर्ज कराई थी इस दौरान जवाद गुमशुदगी दिनांक 19-3-2023 को थाना हाजा पर गुमशुदा मृतक राजेश गर्ग की पुत्री श्रीमती दीपिका अग्रवाल पत्नी कपिल अग्रवाल निवासी मकान नंबर 607 विवेकानंद नगर थाना कवि नगर गाजियाबाद के द्वारा शक के आधार पर अपनी सौतेली मा श्रीमती लाल देवी और बबीता पत्नी राजेश गर्ग मृतक व उसके साथी किराएदार अक्षय मलिक निवासी सुधीर एनक्लेव के द्वारा एक राय होकर अपने पिताजी राजेश गर्ग की हत्या कर सबको कहीं छुपा देने के संबंध में तहरीर देकर मुकदमा संख्या 234 धारा 302/201/34 भादवी अभियोग पंजीकृत कराया अभी योग की घटना का सफल अनावरण व अभियुक्त गण की गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा टीम का गठन किया गया थाना टोनिका सिटी पुलिस टीम द्वारा दिनांक 20-4-2023 को समय करीब 13:45 बजे चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर वांछित अभियुक्त अक्षय मलिक पुत्र स्वर्गीय रामस्वरूप निवासी ग्राम विक्की माजरा थाना बाबरी जिला शामली उम्र करीब 35 वर्ष को गिरफ्तार किया गया तथा जिसकी निशानदेही पर आला कत्ल ईंट व दरांती को घटनास्थल के पास गेहूं के खेत मे ग्राम बावड़ी थाना कोतवाली जिला शामली से बरामद किया गया तथा दिनांक 21-4-2023 को समय करीब 9:59 बजे मुखबिर की सूचना पर वांछित अभीयुक्ता श्रीमती लाल देवी उर्फ बबीता पत्नी राजेश गर्ग मृतक निवासी सुधीर एनक्लेव सिंपल हाउस राम पार्क थाना ट्रॉनिका सिटी गाजियाबाद उम्र करीब 40 वर्ष को गिरफ्तार कर अभियुक्त गण को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है व आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस पूछताछ में अभियुक्त गण अक्षय मलिक व लाल देवी और बबीता उपरोक्त ने बताया कि अक्षय मलिक राजेश गर्ग मृतक के मकान में 2 वर्ष से किराए पर रहता था इसी दौरान करीब 1 वर्ष पहले हम दोनों के अवैध संबंध हो गए थे तथा राजेश गर्ग और लाल देवी और बबीता 25 गज का मकान जिसमें हम लोग रह रहे थे व 70 गज का प्लाट  खरीदना चाह रहे थे उसे व उसके नाम कर दे परंतु राजेश गर्ग 25 वर्ग गज के मकान व 74 गज के प्लाट को अपनी पहली पत्नी से पैदा पुत्री दीपिका के नाम करना चाहता था तो हम दोनों ने योजना बनाई की यह बुड्ढा ऐसे नहीं मानेगा और इसे मार कर हम दोनों एक साथ शादी करके रहेंगे तो इसी दौरान अक्षय मलिक के भांजे आदेश बालियान के चोट लग गई थी और वह श्यामली हॉस्पिटल में एडमिट था तो दिनांक 17-2-2023 को रात्रि करीब 8:30 बजे हम दोनों बाइक पर राजेश गर्ग को अपने साथ लेकर भांजे को देखने हॉस्पिटल शामली चले गए थे तथा हॉस्पिटल से वापस लौटते समय गेहूं के खेत ग्राम बहावडी थाना कोतवाली जिला शामली में तापने के बहाने रुक कर योजना के तहत अक्षय मलिक ने राजेश गर्ग के सिर में ईंट मारकर हत्या कर दी थी इसके बाद हम दोनों ने उसके मुंह पर पन्नी लपेटकर मैं गले में रस्सी बांधकर ट्यूबेल की नाली से खींच कर गन्ने के खेत में डाल दिया था और ईट को धोकर पास के ही गेहूं के खेत में फेंक दिया था उसके बाद दोनों वापस गांव विक्की माजरा आ गए थे दिनांक 15-2-2023 को रात्रि 10:00 बजे मैं और अक्षय मलिक द्वारा योजना के तहत घर से गन्ने काटने की दराती से मृतक राजेश गर्ग के सिर को गर्दन से अलग काटकर पन्नी में रखकर कृष्णा नदी बड़ोत के पुराने पुल से पानी में फेंक दिया था और दरांती को ट्यूबेल के पानी से धोकर वहीं गेहूं के खेत में फेंक दिया और फिर दिनांक 19-2-2023 को हम दोनों वापस सुधीर एनक्लेव ट्रॉनिका सिटी आ गए और उक्त घटना के बारे में किसी को शक ना हो इसीलिए लाल देवी और बबीता के द्वारा थाना ट्रॉनिका सिटी पर 21-2-2023 को मृतक राजगढ़ की गुमशुदगी लिखा दी थी
दोनों अभियुक्त गण को थाना टोनिका सिटी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button