उत्तर प्रदेशचन्दौली
Trending

सदर कोतवाली के झांसी में सड़क हादसा, तीन की मौत, ड्राइवर बाल-बाल बचा

चंदौली जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के झांसी गांव के पास एनएच 2 पर एक खड़ी डीसीएम में पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में कार चला रहा ड्राइवर बच गया है।घटना की जानकारी के बाद मौके पर सदर कोतवाली पुलिस व अलीनगर थाना प्रभारी सहित सदर क्षेत्र के कई अधिकारी पहुंच गए और सभी घायलों को इलाज के लिए तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया ।बताया जा रहा है कि नेशनल हाईवे पर झांसी गांव के पास उस समय हादसा हुआ जब एक डीसीएम सड़क के किनारे खड़ा थी और पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। कार में सवार तीन की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि उसमें सवार तीन लोगों की मौके मौत के बाद भी गाड़ी चला रहा ड्राइवर बाल-बाल बच गया।वहीं सूचना मिलने पर अलीनगर थाना प्रभारी तथा सदर कोतवाली प्रभारी व क्षेत्राधिकारी सदर रामवीर सिंह मौके पर पहुंचे। घटना की जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी सदर रामवीर सिंह ने बताया कि बिहार की तरफ से आ रही कार के चालक को नींद आ गयी जिससे कार की डीसीएम से टक्कर हो गयी है। इसमें तीन की मौत हो चुकी है, जबकि ड्राइवर बाल-बाल बच गया है।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button